07:49 AM, 01-May-2024
पहले दोनों चरणों में कितना हुआ मतदान?
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी मतदान हुआ। इसके साथ दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
07:48 AM, 01-May-2024
निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले और दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत मंगलवार शाम को सार्वजनिक किया। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अंतत: निर्वाचन आयोग ने पहले दो चरण के लिए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं, जो प्रारंभिक आंकड़ों से मामूली नहीं, बल्कि काफी अधिक हैं।’
तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘दूसरे चरण के समाप्त होने के चार दिन बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए। निर्वाचन आयोग ने चार दिन पहले जो आंकड़े जारी किए थे, उससे 5.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी (मतदान में उछाल) हुई है। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या यह सामान्य है?’
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी सभी आंकड़ें समय पर और पारदर्शी तरीके से जारी करना जरूरी है और उसे आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए।
07:42 AM, 01-May-2024
Lok Sabha Election 2024 Live: पहले-दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़ों में देरी पर रार; विपक्ष ने उठाए सवाल
Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। चुनाव सात चरणों में कराए जा रहे हैं। अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग है और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच कांग्रेस, माकपा और तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाया। लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट के लिए पढ़ते रहिए अमर उजाला डॉट कॉम…