06:00 AM, 19-Apr-2024
Lok Sabha Phase 1 Election Live: आज लोकतंत्र का महापर्व, देश के हर क्षेत्र में मतदान; 1.80 करोड़ वोटर पहली बार
आज देशभर में 96.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की यह संख्या दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की कुल आबादी (33.3 करोड़) से करीब तीन गुना और दुनिया की कुल आबादी के 10 फीसदी से भी अधिक है। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।
- 82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के
- 2.18 लाख मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक
- 19.74 करोड़ मतदाता 20-29 वर्ष आयु वर्ग के
- 1.8 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
देश के हर क्षेत्र में मतदान; पूर्वोत्तर में 15 सीट
पहले चरण के मतदान की खास बात यह है कि इसमें देश के सभी क्षेत्र यानी उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम और पूर्वोत्तर के लोग शामिल होंगे। इससे चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पूर्वोत्तर की 25 में से 15 सीटों पर मतदान होगा। 2019 में इन 15 में से सात सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। बाकी पर कांग्रेस व अन्य क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी जीते थे।
पश्चिम बंगाल में लड़ाई दिलचस्प
पश्चिम बंगाल की कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। 2019 में भाजपा को राज्य में 18 सीटें मिली थीं। इनमें से उत्तर बंगाल में पड़ने वाली ये तीनों सीटें भी शामिल थीं। सत्तारूढ़ तृणमूल को 22 सीटें मिली थीं। भाजपा इन तीनों सीटों को बनाए रखने के साथ ही प्रदर्शन को और बेहतर करने की कोशिश में है। भाजपा ने कूच बिहार से निशिथ प्रमाणिक, जलपाईगुड़ी से जयंत रॉय व अलीपुरद्वार से मनोज टिग्गा को उतारा है।