उधमपुर लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज मतदान होना है। इसके लिए 2,637 मतदान केंद्रों पर 16,23,195 मतदाता वोट देकर 12 प्रत्याशियों में से एक को अपना सांसद चुनेंगे। मतदान में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए 1,472 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग सुविधाओं से लैस किया गया है।
पांच जिलों, 18 विधानसभा क्षेत्रों में 16,707 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस निर्वाचन क्षेत्र में 8,45,283 पुरुष, 7,77,899 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। किश्तवाड़ जिले में पड़ते विधानसभा क्षेत्र इंद्रवाल, किश्तवाड़ और पैडर नागसेनी में 1,75, 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 90256 पुरुष और 85641 महिला मतदाता शामिल हैं।