Ls Polls: This Time The Myth Of 50% Votes Will Be Broken, Congress Record Of Highest Vote Of 49.10% In 1984 – Amar Ujala Hindi News Live


LS Polls: This time the myth of 50% votes will be broken, Congress record of highest vote of 49.10% in 1984

वोटिंग
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


देश में अब तक किसी भी दल को लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी मत नहीं मिले हैं। भाजपा की तैयारी और चुनावी रणनीति को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार यह मिथक टूट सकता है। एग्जिट पोल के हिसाब से पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है।

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा न सिर्फ सवर्धिक सीट जीतने, बल्कि सर्वाधिक मत प्रतिशत का भी रिकॉर्ड बना सकती है। अब तक का सर्वाधिक मत पाने का रिकॉर्ड 49.10 फीसदी है, जो कांग्रेस ने 1984 के चुनाव में बनाया था। तब, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या से पैदा हुई हमदर्दी की वजह से कांग्रेस ने रिकॉर्ड 415 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 1984 में 542 में से 515 सीटों पर ही चुनाव हुए थे। वैसे, इस समय कमजोर दिख रही कांग्रेस एक मात्र पार्टी है, जिसके पास लगातार 5 बार व कुल 8 बार 40 फीसदी से ज्यादा मत हासिल करने का रिकॉर्ड है।

4 बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत अधिक लेकिन सरकार भाजपा की बनी

1989, 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस का वोट शेयर सबसे ज्यादा था, लेकिन सरकार बनाने में कामयाब रही भाजपा। 1989 में जनता दल और भाजपा की मिलीजुली सरकार बनी। 1996 में सरकार बनाने वाली भाजपा को कांग्रेस से 8 फीसदी कम 20.29 फीसदी मत ही मिले थे। 1998 में भाजपा को 25.59% मत मिले थे। 1999 में कांग्रेस से 5 फीसदी कम वोट के बावजूद भाजपा ने सरकार बनाई।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *