Lucknow: Rajnath Singh Will Come Today, Will File Nomination On Monday, The Traffic System Of The City Will Re – Amar Ujala Hindi News Live


Lucknow: Rajnath Singh will come today, will file nomination on Monday, the traffic system of the city will re

राजनाथ सिंह
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि वे रात्रि 10:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। 12:00 बजे वे कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार को पांच कालिदास मार्ग से हजरतगंज स्थित पार्टी मुख्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट तक नामांकन जुलूस निकलेगा। इसे देखते हुए कई मार्गों पर यातायात बदला रहेगा।

ट्रैफिक में इस तरह होगा बदलाव

– चारबाग की तरफ से बड़ी गाड़ियां व बसें केकेसी से होकर कैंटोनमेंट की तरफ जाएंगी।

– बापू भवन चौराहे से कोई भी वाहन हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। इसे सिसेंडी होते हुए डीएसओ चौराहा की तरफ या लालबाग होकर निकाला जाएगा। हजरतगंज से भी कोई भी वाहन बापू भवन की तरफ नहीं जा सकेगा।

– डालीगंज पुल तिराहा से कोई भी सामान्य वाहन सीडीआरआई से स्वास्थ्य भवन चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। ट्रैफिक को डालीगंज पुल क्रॉस करके इक्का तांगा (नदवा) बंधे से होकर गुजारा जाएगा।

– सिकंदराबाद चौराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा। वाहन फार्च्युन होटल चौराहे से होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

– बसें 1090 चौराहा से चिरैया झील की तरफ से कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेंगी। बसें बंदरिया बाग से कैंटोनमेंट होते हुए गंतव्य को जा सकेंगी।

– सुभाष व परिवर्तन चौराहे से सामान्य यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेगा। यातायात को एसबीआई कट हनुमान सेतु-चिरैया झील चौराहा होते हुए गुजारा जाएगा।

– सीएमओ कार्यालय चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यातायात कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोकलाट चौराहा अथवा रेजीडेंसी तिराहा, डालीबाग चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

– सफेद बारादरी से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। अशोक लाट होते हुए जाना होगा।

– अशोक लाट चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात परिवर्तन/सुभाष चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात बांसमंडी, बर्लिंगटन व रायल होटल चौराहे से होकर गुजरेगा।

– कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात अशोक लाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *