Maddock Supernatural Universe Box Office Collection Calculations Munjya Bhediya Roohi Stree 2 Dinesh Vijan – Entertainment News: Amar Ujala


‘द फैमिली मैन’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ जैसी हिट वेब सीरीज बनाने वाली निर्देशक जोड़ी राज और डीके ने बड़े परदे के लिए ‘गो गोवा गॉन’ जैसी हॉरर फिल्म भी बनाई है। दोनों की लिखी हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ से प्रेरित होकर इसके निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन ने फिर पूरी की पूरी भूतों की दुनिया भी बसाई। लेकिन, ये भुतहा दुनिया इन दिनों निर्णायक मोड़ से गुजर रही है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की नई फिल्म ‘मुंजा’ का कलेक्शन सम्मानजनक आंकड़े तक पहुंचाने के लिए इसका पहले हफ्ते में ही घटी दरों पर आना शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है।

Munjya Movie Review: हॉरर के जाल में दर्शकों को फंसाने की दयनीय कोशिश, ठीक से बस नहीं पा रही भूतों की दुनिया

फिल्म ‘मुंजा’ से पहले दिनेश विजन और अमर कौशिक की बसाई भूतों की इस दुनिया की तीन फिल्में और रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी राज और डीके की लिखी हुई है। इसी कहानी से इस भुतही दुनिया का बीज पड़ा। इस फिल्म को हॉरर फिल्मों का बड़ा प्रयोग माना गया और इसमें राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की मौजूदगी ने फिल्म को हिट बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे, फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी लागत से छह गुना से ज्यादा कमाई की। बाकी अधिकारों की बिक्री से भी फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये का मुनाफा और हुआ।

Bhediya Review: कृति सेनन के करिश्मे पर टिकी फिल्म ‘भेड़िया’, वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी ने बचाई लाज

फिल्म ‘स्त्री’ की लागत पर करीब नौ गुना मुनाफे का ये गणित दिनेश विजन और अमर कौशिक उसके बाद से नहीं दोहरा सके हैं। दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स की इस भूतों की दुनिया को मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स के नाम से भी जाना जाता है और इस भुतही दुनिया को मुनाफे का सौदा बनाए रखने के लिए कंपनी जी जान से जुटी है। मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधे शेयर नेपियन कैपिटल को दो साल पहले बेच दिए थे। और, अब इस कंपनी के चार निदेशक हैं, अशनी योगेंद्र पारेख, आनंद योगेंद्र त्रिवेदी, गौतम योगेंद्र त्रिवेदी और दिनेश विजन। दिनेश विजन के पास ही कंपनी की दैनंदिन गतिविधियों को संभालने की जिम्मेदारी है।

Roohi Review: राजकुमार के नाम ने ‘रूही’ को पार कराई वैतरणी, जान्हवी और वरुण शर्मा की बढ़िया कलाकारी

मैडॉक की इस हॉरर यूनिवर्स की दूसरी और तीसरी फिल्में ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थीं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘रुही’ करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने पहले हफ्ते में करीब 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली फिल्मों का आमतौर पर पहले वीकएंड में ही अपनी लागत के बराबर कमाई कर लेना शुभ संकेत माना जाता है, लेकिन अगर कोई फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में भी फिल्म की लागत से आगे न निकल सके तो उसका सिनेमाघरों में हिट होना आसान नहीं होता। फिल्म ‘रूही’ ने कुल 23.25 करोड़ रुपये की कमाई सिनेमाघरों में की और फ्लॉप रही। इसके बाद आई वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ के हिट होने का ढोल चाहे जितना पीटा गया हो, लेकिन करीब 60 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म पहले हफ्ते में सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 66.65 करोड़ रुपये ही हो सका था।


अब भूतों की इस दुनिया में नई फिल्म ‘मुंजा’ की बारी है। रिलीज के दिन से ही इसके कलेक्शन का खूब प्रचार हो रहा है। करीब 35 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन इसकी अनुमानित ओपनिंग सात करोड़ रुपये से काफी कम रहा। और, पहले वीकएंड तक भी फिल्म की चाल बहुत शानदार नहीं कही जा सकती। फिल्म की रिलीज को गुरुवार को एक हफ्ता पूरा हो गया और अब तक ये फिल्म अपनी लागत के बराबर कारोबार ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर सकी है और ये इसके बावजूद कि फिल्म अब घटी दरों पर चलनी शुरू हो गई है। बुक माय शो ने गुरुवार से ही फिल्म की टिकट पर 75 रुपये की छूट का एलान कर दिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 60 से 65 करोड़ रुपये का कुल कारोबार करना होगा।




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *