महाराज रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
महाराज
कलाकार
जुनैद खान
,
जयदीप अहलावत
,
शालिनी पांडे
,
शरवरी वाघ
,
जय उपाध्याय
,
स्नेहा देसाई
,
विराफ पटेल
,
धर्मेंद्र गोहिल
,
संजय गोराडिया
और
माहेर विज
लेखक
विपुल मेहता
और
स्नेहा देसाई (सौरभ शाह की पुस्तक ‘महाराज’ पर आधारित)
निर्देशक
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
निर्माता
आदित्य चोपड़ा
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
14 जून 2024
जनाब जुनैद खान साहिब,
अस्सलाम अलैकुम! बाद सलाम के मालूम हो कि यहां सब खैरियत से है और आपकी खैरियत खुदा बंद करीम से नेक चाहते हैं। दीगर अहवाल ये है कि ये जो पहली लाइन अभी इस रिव्यू में मैंने आपके लिए लिखी, ये मैंने अपने पड़ोसियों के खत लिखते समय कक्षा सात में तब सीखी थी जब हमारी पढ़ाई हसरत मोहानी के जिले उन्नाव के कस्बे फतेहपुर चौरासी में हो रही थी। गंगा जमनी तहजीब के उसी उन्नाव के पड़ोसी जिले हरदोई के आपके बाबाजान है, और जिनकी बेगम जीनत यानी आपकी दादी की 90वीं सालगिरह पर फिल्म ‘महाराज’ देखने के तुरंत बाद पहली बार हम आपने सामने मिले और एक दूसरे का हाथ देर तक थामे रहे। माशाअल्लाह, क्या जवान हुए हैं आप! उस दिन के जश्न में खलल यूं पड़ा कि अगले दिन रिलीज होने वाली फिल्म अब जाकर रिलीज हो पाई है। खैर, देर आयद दुरुस्त आयद..!