Maldives President Mohamad Muizzu Party Peoples National Congress Winning Parliamentary Election – Amar Ujala Hindi News Live


maldives president mohamad muizzu party peoples national congress winning parliamentary election

Mohamed Muizzu
– फोटो : एएनआई

विस्तार


मालदीव में रविवार को संसदीय चुनाव के लिए वोट डाले गए। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी पीपल्स नेशनल कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुइज्जू की पार्टी 59 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और अभी भी वोटों की गिनती चल रही है। 

भारत की बढ़ सकती है चिंता

मालदीव का संसदीय चुनाव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अग्नि परीक्षा थी। राष्ट्रपति मुइज्जू अपनी भारत विरोधी नीतियों के चलते सुर्खियों में बने हुए थे। हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद भी मालदीव की संसद में उनकी पार्टी का बहुमत नहीं था। मालदीव की संसद में विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत था, जो भारत समर्थक मानी जाती है। यही वजह थी कि मुइज्जू को संसद में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था। अब संसदीय चुनाव में मुइज्जू की पार्टी की जीत भारत की चिंता बढ़ाने वाली है। आशंका है कि अब मालदीव में चीन का प्रभाव बढ़ सकता है क्योंकि मुइज्जू की पार्टी का संसद में बहुमत होने के चलते सरकार को नीतिगत फैसले लेने में आसानी होगी। 

मालदीव में 93 सीटों के लिए हुआ मतदान

मालदीव में रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालदीव के चुनाव आयोग के अनुसार, वोट देने के लिए योग्य 2,84,663 लोगों में से 2,07,693 लोगों ने वोट डाला और देश में मत प्रतिशत 72 फीसदी रहा। मालदीव के रिसोर्ट, जेल और औद्योगिक द्वीपों पर भी वोट डाले गए। भारत में तिरुवनंतपुरम, श्रीलंका के कोलोंबो, मलेशिया के कुआलालंपुर में भी मालदीव चुनाव के लिए वोट डाले गए। मालदीव में 93 संसदीय सीटों के लिए छह पार्टियों के 368 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें मुइज्जू की पार्टी पीपल्स नेशनल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी समेत 130 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।  



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *