कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी के जरिए व्यक्तिगत तौर पर अपनी पार्टी के न्याय पत्र को समझाने के लिए समय मांगा है। दो पन्ने की चिट्ठी में खरगे ने लिखा कि इन दिनों प्रधानमंत्री के भाषण से वह न तो चौंके और न ही उन्हें आश्चर्य हुआ।
अपनी चिट्ठी में खरगे ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में आपके भाषणों से न तो मैं चौंका और न ही मुझे आश्चर्य हुआ। चुनाव के पहले चरण में भाजपा की स्थिति को देखते हुए आप और आपकी पार्टी के नेता ऐसा कहेंगे, इसका अंदाजा था। कांग्रेस हमेशा से ही वंचित गरीबों और उनके अधिकारों की बात करती रही है। हम जानते हैं कि आपको और आपकी सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है।”
खरगे ने आगे कहा, “कांग्रेस वंचित गरीबों को उनका अधिकार दिलाने की कोशिश कर रही है। आपकी सूट बूट की सरकार केवल कॉरपोरेट के लिए काम करती है, जिनका आपने टैक्स कम किया है। जबकि वेतनभोगी व्यक्ति को अधिक कर चुकाना पड़ता है। गरीबों को खाना और नमक के लिए भी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है, जबकि कॉरपोरेट वालों को जीएसटी रिफंड की सुविधा मिलती है। इसलिए जब भी हम अमीर और गरीब के बीच असमानता की बात करते हैं, आप इसे हिंदू-मुस्लिम के साथ जोड़ देते हैं। हमारा घोषणापत्र भारत के लोगों के लिए है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान या फिर सिख, ईसाई या जैन। मुझे लगता है कि आप अभी भी अपने स्वतंत्रता से पहले के सहयोगियों मुस्लिम लीग और औपनिवेशिक ताकतों को नहीं भूले हैं।”
भाजपा ने गरीबों को लूटा: मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को सशक्त करने की कोशिश की है, जबकि भाजपा ने केवल गरीबों को लूटा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, “आपकी सरकार वह है, जिसने नोटबंदी को संगठित लूट और वैध लूट के रूप में इस्तेमाल किया। इस दौरान गरीबों द्वारा जमा किए रुपये को अमीरों को कर्ज के रूप में हस्तांतरित किया गया। आपकी सरकार ने 2014 से जितने कर्ज माफ किए हैं, वे सभी गरीबों से अमीरों की ओर धन का हस्तांतरण है। न तो आपने किसानों के कर्ज माफ किए और न ही कारीगरों के और न ही छात्रों के कर्ज को आपकी सरकार ने माफ किया।”
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर खरगे का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर खरगे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “आप उनके मंगलसूत्र के बारे में बात कर रहे हैं। क्या मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के लिए आपकी सरकार जिम्मेदार नहीं है? आपकी सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आप उनकी पत्नियों और बच्चों को कैसे बचाएंगे? कृपया नर्फ न्याय के बारे में पढ़िए, जिसे हम सत्ता में आने के बाद लागू करेंगे।”
कांग्रेस नेता ने बताया कि कोई एक शब्द पकड़कर उसका मुद्दा बनाना पीएम मोदी की पुरानी आदत है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की बातें कर के आप कुर्सी की गरिमा कम कर रहे हैं। खरगे ने आगे कहा कि जब सबकुछ खत्म हो जाएगा तब लोगों को यह याद रहेगा कि पीएम मोदी हार के डर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर गलत जानकारी दी गई हैं। उन्हें ऐसी बात बताई गई है, जिसका जिक्र हमारे घोषणापत्र में भी नहीं है।
बता दें कि राजस्थान में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने लोगों की गाढ़ी कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं, उन्हें देने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो माताओं और बहनों का सोना चोरी कर लेगी।