Marathi Actor Pranit Hatte Hotel Booking Canceled For Being Transgender Netizens React – Amar Ujala Hindi News Live


Marathi actor Pranit Hatte hotel booking canceled for being  transgender netizens react

प्रणित हट्टे
– फोटो : इंस्टाग्राम @h_pranit_official

विस्तार


मराठी कलाकार प्रणित हट्टे ने बेहद हैरान करने वाली घटना साझा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि कैसे उन्हें एक ट्रांसजेंडर होने की वजह से होटल में कमरा नहीं दिया गया। इस घटना से प्रणित काफी गुस्सा और आहत हैं। प्रणित ने ट्रांसजेंडर्स के साथ समाज में हो रहे व्यवहार को बदलने पर जोर दिया है। उन्होंने अपने साथ हुए भेदभाव पूर्ण व्यवहार की आपबीती बताई है।  

ट्रांसजेंडर होने की वजह से नहीं दिया कमरा

मराठी कलाकार ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि वह काम के सिलसिले में नासिक गई हुई थीं। उन्होंने होटल में कमरा पहले से बुक कर रखा था। वहां पहुंचकर उन्होंने जब अपने डाक्यूमेंट्स दिखाए कि उनका कमरा पहले से बुक है, तो होटल के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई है, क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर हैं। प्रणित ने वीडियो में कहा, ‘हम कहां जाएं?’

भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़कर टीवी पर बनाई अपनी पहचान

 

नेटिजन्स ने जताई नाराजगी

कलाकार के वीडियो साझा करते ही नेटिजन्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। उन्होंने प्रणित हट्टे के साथ हुए व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और होटल की आलोचना की। कुछ लोगों ने उन्हें कहीं और रुकने की सलाह दी और कुछ ने होटल के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। एक यूजर ने लिखा, ‘आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाइए या मीडिया से संपर्क किजिए।’ वहीं एक और यूजर ने सलाह दी, ‘आपको मीडिया की मदद लेनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘यह ट्रांसजेंडर एक्ट 2019 का उल्लंघन है।’

 

कौन है प्रणित हट्टे?

प्रणित हट्टे एक मराठी कलाकार हैं। प्रणित को ‘कारभारी लयभारी’ में गंगा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। शो में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई और उनकी काफी सराहना भी की गई। बता दें कि प्रणित को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ में भी भूमिका अपनी भूमिका अदा की है।

Humdum Song Out: ‘सावि: ए ब्लडी हाउसवाइफ’ का पहला गाना ‘हमदम’ रिलीज, दिल जीत रहा दिव्या-हर्षवर्धन का रोमांस



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *