Monday Box Office Report: Rajkummar Rao Alaya F Srikanth And Manoj Bajpayee Bhaiyya Ji Film Earning Collection – Entertainment News: Amar Ujala


मनोरंजन के शौकीनों के लिए इस वक्त सिनेमाघरों में फिल्में देखने के नाम पर सूखा सा पड़ा हुआ है। सिर्फ दो ही फिल्मों के विकल्प हैं। पहली-राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ है और दूसरी फिल्म है मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’। अब गर्मी का असर कहें या इन फिल्मों में मनोरंजक तत्वों की कमी, फिलहाल तो थिएटर में दर्शकों की भीड़ टूटती हुई मालूम नहीं पड़ रही है। सोमवार को दोनों फिल्मों की कलेक्शन रिपोर्ट कैसी रही? आइए जानते हैं…




राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह एक बायोपिक है। इन दिनों जैसा कि अधिकतर बायोपिक को दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया मिल रही है, वैसा ही इस फिल्म के साथ भी होता हुआ दिख रहा है। अब तक ‘श्रीकांत’ पूरे 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर सकी है। वीकडेज में कमाई और ज्यादा प्रभावित हो जाती है। वीकएंड में ग्राफ थोड़ ऊपर जरूर उठता दिखाई दिया। लेकिन, सोमवार को फिर कलेक्शन नीचे आ गया।




अब ‘भैया जी’ का मंडे टेस्ट का परिणाम भी सामने आ गया है। आंकड़ों के मुताबिक पहले सोमवार को (चौथे दिन) ‘भैया जी’ ने 90 लाख रुपये का कारोबार किया है। मनोज बाजपेयी का टोटल कलेक्शन अब 5.85 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजन का ठहराव शायद ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज से कुछ कम हो। यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने जा रही है। इसमें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं।

Shabana Azmi: शबाना ने साझा किया ‘अमर अकबर एंथोनी’ से जुड़ा किस्सा, बोलीं- विनोद खन्ना के लिए नहीं थी कोई…




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top