Mp Budget Session 2024 Live Updates Cm Mohan Yadav Focus On Nursing Scam Vishwas Sarang News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


11:23 AM, 02-Jul-2024

भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर ने पूछा सवाल

भीतरवार से भाजपा से विधायक मोहन सिंह राठौर ने सवाल पूछा कि 100 आंगनवाड़ी भवन विहीन है। इसमें चार वर्ष में 62 स्वीकृत आंगनवाड़ी में से कई अभी भी कई अपूर्ण है। इसपर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब दिया कि फंड की उपलब्धता के अनुसार कार्य करती है। भूखंड की उपलब्धता के अनुसार कार्य किया जाता है। इसके अनुसार कार्य किया जाएंगा।

11:12 AM, 02-Jul-2024

बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने किया सवाल

जौरा से कांग्रेस के विधायक पंकज उपाध्याय ने जौरा में घटित अपराधों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिया। हालांकि पंकज उपाध्याय ने कहा कि मैं मंत्री के जवाब से पूर्णता असहमत हूं। मेरा सवाल है कि क्या कोई राजनीति अपराध करेगा तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हमारे ब्लॉक अध्यक्ष को रोजाना डराया-धमकाया जा रहा है, अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं है।

11:06 AM, 02-Jul-2024

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जैसे ही लगता है कि वह कंफर्टेबल जोन में आ गया है, वह देश के बहुत संख्या का आबादी के खिलाफ बयान देते हैं। वहीं राहुल गांधी ने फिर से बयान दिया है। बार-बार यह है स्थापित हो चुकी है कि हिंदू कोई जाति नहीं है यह जीवन पद्धति है, इसे मानने वाले बहुसंख्यक हैं। ऐसी टिप्पणियां करना देश की बहुत संख्या का आबादी अपमान करने जैसा है। कांग्रेस के बहुत सारे लोग राहुल गांधी के  बयान से नाराज है। कांग्रेस ने एक बार फिर से राहुल गांधी के माध्यम से आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं, नर्सिंग मामले को लेकर कहा कि सदन में चर्चा होगी दूध का दूध और पानी का पानी होगा। मुख्य बात है की चर्चा होनी चाहिए। मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है। सरकार हर तरीके की चर्चा की तैयार है हर तरीके की चर्चा होगी तो सब कुछ समझ आ जाएगा।

11:01 AM, 02-Jul-2024

MP Budget 2024 Live: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, नर्सिंग घोटाले पर आज होगी चर्चा

स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान

स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि नर्सिंग घोटाले की परतें कांग्रेस शासनकाल तक पहुंच रही हैं और तो और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री तक पहुंच रही हैं। यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है, जो आज सदन में स्पष्ट होगी।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *