Mp Budget Session 2024 Live Updates Cm Mohan Yadav Jagdish Devda Key Announcement News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


12:06 PM, 01-Jul-2024

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास में रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश विद्यालय, 2024 और मध्यप्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2024 पटल पर रखा।

 

12:04 PM, 01-Jul-2024

आयकर पर विधानसभा अध्यक्ष बोले

मुख्यमंत्री के मंत्रियों के आयकर करने के निर्णय का विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह भी अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

 

11:41 AM, 01-Jul-2024

रोजगार पर कौशल विकास राज्य मंत्री का जवाब

पूर्व मंत्री बाला बच्चन के सवाल पर कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि तीन साल में मध्य प्रदेश में 2,32,295 बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। 

 

11:37 AM, 01-Jul-2024

विपक्ष करेगा श्वेत पत्र की मांग 

विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बयान में कहा कि वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार श्वेतपत्र जारी करे। सरकार से पूछा जाएगा जो करोड़ों का कर्जा लिया जा रहा है, इस पेज का उपयोग क्या है। इस पेज से कितनों को रोजगार दिया जा रहा है। इस पेज का क्या उपयोग किया जा रहा है। वहीं नर्सिंग घोटाला को लेकर उन्होंने कहा कि काफी हद तक सबूत मिल गए हैं, हर चीज का पर्दाफाश होगा।

 

11:34 AM, 01-Jul-2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक विधानसभा स्थित समिति कक्ष में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

11:33 AM, 01-Jul-2024

जनप्रतिनिधियों के निधन पर श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के निधन पर श्रद्धांजलि दी। जिन जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दी है, उनमें हर्ष सिंह, भूतपूर्व विधान सभा सदस्य, चन्द्रप्रभाष शेखर, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य,विजय दुबे, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, मकसूदनलाल चन्द्राकर, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, शान्तिलाल बिलवाल, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य,  बेनी परते, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, जसवंतसिंह राठौर, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, मदनलाल त्यागी, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, विठ्ठलराव महाले, भूतपूर्व विधानसभा सदस्य, डॉ. अजीज कुरैशी, उत्तरप्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल,डॉ. मनोहर जोशी, भूतपूर्व लोकसभा अध्यक्ष,  आचार्यश्री विद्यासागर महाराज, सुप्रसिद्ध जैन संत, आतंकी हमलों एवं ड्यूटी पर शहीद जवान शामिल रहे।

 

11:30 AM, 01-Jul-2024

भाजपा विधायक ने दी नसीहत

विपक्ष के हंगामे के बीच बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की गुलामी बंद करे। नया कानून लागू हुआ है, जो जनता की सहूलियत के लिए लाया गया है।

 

11:18 AM, 01-Jul-2024

MP Budget 2024 Live: आज से शुरू हुआ मानसून सत्र, पहले ही दिन विपक्ष का हंगामा; बीजेपी विधायक ने दी नसीहत

नए कानून के विरोध में विपक्ष का हंगामा

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के विरोध में विपक्ष विधानसभा में भी विरोध दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की दंड संहिता बदलने की जरूरत ही क्या थी? बीजेपी कोई भी कानून लाए वह जनहित का हो ही नहीं सकता, पहले का कानून दुरुस्त था। क्या दंड संहिता में न्याय नहीं मिलता था? क्यों बदल रहे हैं, किसी दिन तो सूरज को भी बदल देंगे, दिन को भी बदल देंगे, रात को ही बदल देंगे।

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *