Mp Lok Sabha Election Results Live Mp Chunav 2024 Vote Counting Bjp Congress Winning Seats News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


11:52 AM, 04-Jun-2024

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता 159636 से आगे

11:47 AM, 04-Jun-2024

Lok Sabha 2024:  उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के द्वितीय राउंड तक परिणाम

उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के द्वितीय राउंड तक परिणाम जारी हो चुका है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को 88125 तो कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार 48775 को मत मिले हैं।

 

11:41 AM, 04-Jun-2024

Lok Sabha 2024: जैतपुर सीट में ईवीएम की शिकायत

शहडोल लोकसभा सीट में मतगणना के दौरान जैतपुर विधानसभा सीट में ईवीएम को लेकर कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट ने शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस का कहना था कि जब ईवीएम को टेबल में लाया गया तब उसकी बैटरी 100 प्रतिशत ही थी। जो संदेह पैदा करती है। इसलिए मतगणना को रोका जाए। शिकायत के बाद मतदान अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस अपनी शिकायत दर्ज करा दे उसकी जांच करवा ली जाएगी लेकिन मतगणना किसी भी स्थिति में नहीं रोकी जाएगी।

 

11:35 AM, 04-Jun-2024

Loksabha 2024: भोपाल में शुरू हुआ जीत का जश्न 

बीजेपी सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा  की ऐतिहासिक जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग लगाए हैं। रेत घाट पर हवा में भगवा बैलून लहरा रहा है। वहीं शाम 5 बजे अटल बिहारी की प्रतिमा से लेकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक भव्य जुलूस निकलेगा।

 

11:32 AM, 04-Jun-2024

Lok Sabha 2024: 400 पार का नारा ध्वस्त 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात की। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा ध्वस्त हो गया है।

समूचे देशभर का प्यार एवं आशीर्वाद INDIA गठबंधन को मिलने वाला है।

 

11:15 AM, 04-Jun-2024

Lok Sabha 2024: मंदसौर में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 84 हजार वोट से आगे 

मंदसौर के पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के सुधीर गुप्ता और कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के बीच है। इस सीट से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। काउंटिंग 3 लेयर सिक्योरिटी में की जा रही है। यहां मीडिया के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिली। मंदसौर लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र के कुल 18 लाख 98 हजार 60 वोटर में से 14 लाख 28 हजार 383 ने मतदान किया था। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो गई थी। 

 

11:08 AM, 04-Jun-2024

बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की लीड बढ़ी

बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 59799 वोट से आगे। बीजेपी के आलोक को 148048 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव को 88249 वोट मिले हैं।

 

10:57 AM, 04-Jun-2024

कमलनाथ पहुंचे पीसीसी

10:41 AM, 04-Jun-2024

चुनाव परिणामों के बीच मुख्यमंत्री डॉ यादव और उपस्थित मंत्रियों ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई दी।

10:39 AM, 04-Jun-2024

Lok Sabha 2024: सागर में बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव पहुंचे मतगणना स्थल

बीजेपी नेता अभिषेक भार्गव मतगणना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चली थी, जिसके करीब पहुंचने की उम्मीद है और दमोह सागर लोकसभा सीट उनके प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *