नामीबिया बनाम ओमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नामीबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में खेला गया टी20 विश्व कप के ग्रुप-बी चरण का मुकाबला सुपर ओवर में जाकर समाप्त हुआ। टूर्नामेंट को शुरू हुए अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं, लेकिन सिर्फ तीसरे मैच में ही फैंस को सुपर ओवर का मजा देखने मिला। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे, लेकिन नामीबिया की टीम 20 ओवर बाद छह विकेट पर 109 रन ही बना सकी और मैच टाई रहा। इसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये किया गया जहां डेविड विसी ने कप्तान गेरहार्ड एरासमस के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी की और जीत दर्ज की। करीब 12 साल बाद इस वैश्विक टूर्नामेंट में किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला है।