Nz Vs Uga T20 World Cup Live Score: New Zealand Vs Uganda Scorecard Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


07:44 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: 40 पर ऑलआउट

युगांडा की टीम 40 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। कीवी गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। नौ बल्लेबाज पांच रन से भी ज्यादा नहीं बना सके।

07:12 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: सातवां विकेट भी गिरा

यूगांडा को सातवां झटका भी रचिन रवींद्र ने ही दिया। उन्होंने दिनेश नकरानी को 27 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर ब्रायन मसाबा और फ्रेड एचलेम मौजूद हैं। 

07:07 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: यूगांडा के तीन विकेट और गिरे

दो रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी यूगांडा को तीन झटके और लग गए। चौथा विकेट रौनक पटेल (2) के रूप में गिरा। उन्हें सेंटनर ने आउट किया। इसके बाद केनेथ वैसवा को फर्ग्यूसन ने आउट किया। वहीं, रिआजत अली शाह को रचिन रवींद्र ने अपना शिकार बनाया

06:30 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: तीन पर तीन झटके

कीवी टीम के गेंदबाज इस मैच में कर बरपा रहे हैं। तीन रन के स्कोर पर यूगांडा के तीन विकेट गिर चुके हैं। पहला और दूसरा झटका ट्रेंट बोल्ट ने यूगांडा को दिया। उन्होंने पहले साइमन सेसाजी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद रॉबिन्सन ओबुया को आउट किया। वहीं, टिम साउदी ने अल्पेश रामजनी का विकेट चटकाया। तीनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

06:29 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

युगांडा : रौनक पटेल, साइमन सेसाजी (विकेटकीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम, जुमा मियागी, कॉसमास क्यवुता।

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

06:27 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में यूगांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। वह कीवियों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

06:17 AM, 15-Jun-2024

NZ vs UGA Live Score: युगांडा ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 40 रन का लक्ष्य, चार बल्लेबाज शून्य पर आउट

Live Cricket Score (NZ vs UGA) New Zealand vs Uganda T20 World Cup: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और यूगांडा के बीच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *