Old Video Alleging Vote Rigging At Polling Booth Is Going Viral – Amar Ujala Hindi News Live


पड़ताल:

यह वीडियो बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान भी वायरल था. बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था। बूम ने वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल लेंस पर रिवर्स इमेज चेक किया. इस दौरान बूम को 15 मई 2019 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें वायरल हो रहा वीडियो देखा जा सकता है।

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

मई 2019 में यही वीडियो कुछ वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया था। रीता बनर्जी @Rita_Banerji नाम की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारत में महिलाओं के लिए स्वतंत्र वोटिंग नहीं है! ग्रामीण बंगाल में एक गांव के मतदान केंद्र में चुनाव अधिकारी की तरह दिखने वाली एक महिला कुछ महिला मतदाताओं का हाथ पकड़ती है और जिस पार्टी को वह वोट देना चाहती है, उसके लिए EVM पर बटन दबाती है। आश्चर्य है कौन सी पार्टी?”

ओरिजनल पोस्ट (No independent vote for women in India! In rural Bengal what looks like a female election officer in a voting booth in a village, takes the hand of each woman voter and presses the #EVM button for the party that she is to favor. Wonder which party?)

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

हिंदुस्तान टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा ने भी 15 मई 2019 को यही वीडियो पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग पर तंज किया था।

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

NewsCentral 24*7 पर 16 मई 2019 को यह रिपोर्ट पब्लिश थी जिसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शामिल है। इसे हालांकि रिपोर्ट में घटना की जगह नहीं बताई गई थी पर कहा जा रहा है कि वीडियो बंगाल के किसी इलाके का है। रिपोर्ट में लिखा है, “वीडियो का वास्तविक स्त्रोत और जगह की पुष्टि नहीं की जा सकी है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह ग्रामीण बंगाल में किसी इलाके का है,” (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *