One Thousand Toppers Honored In The Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman Ceremony – Amar Ujala Hindi News Live


one thousand toppers honored in the  Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman ceremony

अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला

मेडल, प्रशस्तिपत्र… मेधावियों की मेहनत का परिणाम हैं। इसी तरह निरंतर परिश्रम करते रहें, जिससे आसानी से मंजिल तक पहुंच सकें। अमर उजाला की ओर से स्मार्ट सिटी सभागार में मंगलवार को आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में ये बातें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने कहीं। इस समारोह में यूपी बोर्ड के जिले के 109 विद्यालयों के एक हजार मेधावी सम्मानित हुए। साथ ही इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक भी सम्मानित किए गए।

मुख्य अतिथि ने कहा किसी भी काम को करने के लिए निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर किसी विषय को लेकर दबाव न बनाने की अपील की। आईजी ने कहा कि, बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने का अवसर प्रदान करें। ये उम्र बनने और बिगड़ने की होती है। इसलिए बच्चे अपनी संगत भी अच्छी रखें। ऐसे साथियों को चुनें जो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *