ओथेलो हिंदी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ओथेलो (नाटक-हिंदी अनुकूलन)
कलाकार
दुर्गेश कुमार
,
मानसी सहगल
,
हिमांशु राज तलरेजा
,
प्राची पटवारी
,
राजन शर्मा
,
वैशाली
और
कुमार सौरभ
लेखक
शेक्सपीयर
,
हिंदी अनुकूलन-अभय जोशी
और
तौकीर आलम खान
निर्देशक
तौकीर आलम खान
निर्माता
संपत सिंह राठौर
,
दुर्गेश कुमार
और
हिमांशु राज तलरेजा
रिलीज
1 जून 2024
मुंबई के नाट्य सभागारों की सप्ताहांत की शामें खूब खचाखच भरी होती हैं। नाटक देखने की इस शहर के तमाम परिवारों की परंपरा रही है। गुजराती और मराठी नाटकों में तो लोग समूहों में आते हैं। हिंदी नाटकों की भी इस शहर में अपनी अलग ही प्रतिष्ठा है। नाटक अनुशासन का काम है। महीनों के अभ्यास के बाद जब कोई नाटक मंडली पहली बार रंगमंच पर अपनी मेहनत का नतीजा जानने उतरती है तो रंगमंच के सामने और रंगमंच के पीछे तनाव एक सा होता ही है। शेक्सपियर ने यूं तो सुखांत, दुखांत, हास्य रस से भरपूर तमाम नाटक लिखे हैं लेकिन इनमें से बीते चार सौ साल से भी ज्यादा समय से उनके जो नाटक कलाकारों की तमाम पीढ़ियों के पसंदीदा रहे हैं, उनमें ‘ओथेलो’ का नाम सबसे ऊपर आता है।