Prime Video Officially Confirms Aparna Purohit Resignation She Will Join Aamir Khan Productions As Ceo – Amar Ujala Hindi News Live


ओटीटी का बुलबुला फूटने के साथ ही मनोरंजन जगत में एक बार फिर से नई उथल पुथल शुरू हो चुकी है। भारत में अपनी जड़ें जमाने की लगातार कोशिश करते रहे ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो की भारत और दक्षिण पूर्व एशिया ओरिजनल्स प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कंपनी को अलविदा कर दिया है। उनके इस्तीफे की खबरें बीते दो दिन से चर्चा में रही हैं, लेकिन बुधवार को कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी। अपर्णा के जल्द ही आमिर खान प्रोडक्शंस में बतौर सीईओ अपनी नई पारी शुरू करने की खबर है।

Release Date: बाप-बेटी के रिश्तों पर फिर घूमा सुजीत सरकार का कैमरा, इस दिन रिलीज होगी अभिषेक की नई फिल्म




भारतीय बाजार में लगातार पिछड़ते जा रहे ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ओटीटी की भारतीय और दक्षिण एशियाई देशों में बनी सामग्री को दुनिया भर में फैले इसके दर्शकों में भी खास लोकप्रियता हाल के दिनों नहीं मिलती रही है। इस बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सामग्री प्रमुख निखिल मधोक के बीते साल की अंतिम तिमाही मे प्राइम वीडियो ज्वाइन करने के साथ ही अपर्णा की विदाई की बातें होने लगी थीं।


यूटीवी मोशन पिक्चर्स, बिग पिक्चर्स, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, मुंबई मंत्रा मीडिया और सिनेस्तान फिल्म कंपनी में लंबे समय तक काम करने के बाद अपर्णा पुरोहित ने साल 2016 में अमेजन प्राइम वीडियो में प्रवेश किया था। उस समय उनकी जिम्मेदारी ओटीटी की मनोरंजन सामग्री में रचनात्मक विकास देखने की थी। फिर 2019 में उन्हें भारत में बनने वाली मौलिक सामग्री के प्रमुख की जिम्मेदारी मिली थी। तब से वह लगातार इस पद के साथ साथ दक्षिण एशियाई देशों में भी मनोरंजन सामग्री के निर्माण की जिम्मेदारी देखती रही हैं।


बताया जाता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अमेजन प्राइम वीडियो अभी तक भारत के दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों, कस्बों और गांवों में अपनी पैठ नहीं बना पा रहा है। कंपनी की मार्केटिंग एजेंसी की योजनाओं की भी इसमें बड़ी भूमिका रही है। लेकिन, ओटीटी का अपेक्षित विकास न हो पाने की गाज अपर्णा पुरोहित पर गिरी है। अपर्णा पुरोहित अपना इस्तीफा दे चुकी हैं, ये खबर बीते कुछ दिन से मुंबई मनोरंजन जगत में चर्चाओं में भी रही, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अमेजन प्राइम वीडियो ने बुधवार को ही की है।


प्राइम वीडियो के एक प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क किए जाने पर कहा, ‘अपर्णा ने पिछले आठ साल में भारतीय अमेजन ओरिजनल्स के कुछ बेहद लोकप्रिय कार्यक्रमों के विकास में केंद्रीय भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से प्राइम वीडियो की स्थानीय मनोरंजन सामग्री के तथ्यपरक, जमीन से जुड़े होने और विस्तारित होने में मदद भी मिली। प्राइम वीडियो की कहानियों में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी भी उनकी कोशिशों का परिणाम रही है। वह अब अपनी नई यात्रा पर हैं और प्राइम वीडियो उनको उनकी इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं देता है।’

25 Yrs Of Sarfarosh: खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगे फिल्म ‘सरफरोश’ के सारे सितारे, इस दिन होगी खास स्क्रीनिंग




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *