

पुणे कार हादसा (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र के पुणे में कार हादसे में दो लोगों को जान गंवानी पड़ी। हादसे का सबसे स्याह पहलू यह है कि आरोपी एक नाबालिग है। अमीर बिल्डर की औलाद इस आरोपी ने नशे में दो घरों के चिराग बुझा डाले। करोड़ों रुपये की पोर्श कार के नीचे दो युवाओं को कुचलने वाला यह किशोर फिलहाल पुलिस हिरासत में है। हादसे में हुई मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप, पैसे की धौंस दिखाकर जांच प्रभावित करना, अस्पताल में खून के नमूने बदलवाने, जैसे पहलुओं पर महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है। ताजा घटनाक्रम में नाबालिग आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि हादसे के वक्त क्या हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं, क्योंकि उस समय वह शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था। पूछताछ से जुड़ी यह जानकारी सूत्रों ने दी है।
डॉक्टरों को तीन लाख रुपये देकर बदलवाए ब्लड सैंपल
पुलिस 17 साल की इस आरोपी से पूछताछ के अलावा उसके रक्त के उस नमूने को भी तलाश रही है, जिसे कथित तौर पर बदला गया। बता दें कि रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि अस्पताल के डॉक्टरों को तीन लाख रुपये देकर आरोपी को बचाने के लिए खून के नमूने बदलवाए गए। इस मामले में पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है। इस मामले में आरोपी के पिता और दादा को भी गिरफ्तार किया गया है।
नशे के लिए पब में उड़ाए 48 हजार रुपये, किशोर पर वयस्क के रूप में चलेगा मुकदमा
गौरतलब है कि किशोर फिलहाल नाबालिग होने के आधार पर बाल सुधार गृह में रखा गया है। पुलिस के अनुरोध पर किशोर न्याय बोर्ड ने उस पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी। फैसले से पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें किशोर को अपने साथियों के साथ पब में शराब पीते देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने पब में 48 हजार रुपये खर्च किए।