Punjab Lok Sabha Election Results 2024 Live Chandigarh Lok Sabha Chunav Bjp Congress Winning Seats News – Amar Ujala Hindi News Live


05:34 AM, 04-Jun-2024

जिला हेडक्वार्टर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं 

पंजाब में सात जगह पर जिला हेडक्वार्टर के बाहर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धूरी, छोकरा राहों-नवांशहर और खूनी माजरा (खरड़) में स्थित हैं। जिला हेडक्वार्टर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं करवाई जाएगी।

 

05:24 AM, 04-Jun-2024

64 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए 64 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जोकि ऑल इंडिया सर्विस और सिविल सर्विसेज कैडर से हैं। 

05:19 AM, 04-Jun-2024

Punjab Election Results Live: पंजाब में 328 प्रत्याशियों में से कौन तोड़ेगा तेरह का तिलिस्म, आज होगा तय

पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों के लिए 117 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना के दौरान लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों से निगाहें केंद्रों पर रहेंगी। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में कैमरे होंगे, ताकि ईवीएम और वीवीपैट समेत अन्य मत पत्रों की केंद्र के अंदर और बाहर निगरानी रखी जा सके। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती गई है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *