Punjab: Vishwa Hindu Parishad President Murdered In Broad Daylight In Nangal – Amar Ujala Hindi News Live


Punjab: Vishwa Hindu Parishad President murdered in broad daylight in Nangal

लोगों कों संबोधित करते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के नंगल के रेलवे रोड पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की एक्टिवा पर आए दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं। दोनों एक्टिवा पर थे और दोनों ने हेलमेट पहन रखा है।

शनिवार शाम को विकास अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पास की दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा और अपने मालिक को बताया। इसके बाद दुकानदार मनीष ने अन्य दुकानदारों के साथ मिलकर विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल पंहुचाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर प्रत्यक्ष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही डीएसपी अजय सिंह, थाना प्रभारी इंसपेक्टर रजनीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। डीएसपी ने कहा कि वैसाखी पर इस तरह की वारदात दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दो एक्टिवा सवारों पर संदेह जताया जा रहा है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *