Rajashtan Exclusive: When Will We Get Salary? First Gave Advance Then Debited And This Time Not Given Till Now – Amar Ujala Hindi News Live


Rajashtan Exclusive: When will we get salary? First gave advance then debited and this time not given till now

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


IFMS3.0 सिस्टम से एडवांस वेतन का जिन्न बोतल से ऐसा बाहर निकला कि वित्त विभाग के अफसर अब तक उसे काबू नहीं कर पाए हैं। कर्मचारियों के मोबाइल पर बार-बार वेतन क्रेडिट-डेबिट के मैसेज आ रहे हैं। एडवांस सैलेरी खातों से कट गई है लेकिन नए महीने का पहला सप्ताह खत्म होने के बावजूद कर्मचारियों के खाते सैलेरी की बाट जोह रहे हैं।

 

वित्त विभाग की गलतियों का खामियाजा हर बार उन कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी कोई गलती ही नहीं है। पहले कर्मचारियों के खातों में महीना खत्म होने से पहले ही वेतन क्रेडिट कर दिया गया, फिर बैंकों पर दबाव डालकर उसे डेबिट करवा दिया। अब नए महीने का पहला सप्ताह भी बीत चुका लेकिन कर्मचारी अपने वेतन को तरस रहे हैं। 

पिछले महीने हजारों कर्मचारियों के खातों में एडवांस सैलेरी डालने के बाद अफसरों की नींद तब खुली जब मीडिया ने मामला उठाया। इसके बाद बैंकों पर दबाव डालकर कर्मचारियों के खातों से सैलेरी डेबिट करवा ली गई। अब नए महीने का पहला वर्किंग वीक बीतने के बाद भी कर्मचारियों के खातों में वेतन नहीं आया है। 

 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *