Rats Gnawed The Sleeping Person To Death Blood Flowing From Mouth Hands And Eyes – Amar Ujala Hindi News Live


Rats gnawed the sleeping person to death blood flowing from mouth hands and eyes

चूहों ने शख्स को कुतरा
– फोटो : istock

विस्तार


दिल्ली के जैतपुर में सोमवार सुबह ट्रैफिक मार्शल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गोपाल गुप्ता (48) के रूप में हुई है। पुलिस को हाथ, होंठों के अलावा एक आंख पर चोट के निशान मिले हैं। क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। शव के परीक्षण और जांच के बाद आशंका जताई गई कि गोपाल को सोते समय चूहों ने कुतर दिया है। उसकी मौत इसी वजह से हुई या कुछ और कारण है, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *