Ravi Teja Film Tiger Nageshwar Rao Hindi Version Broke Records Got 100 Million Views On Youtube – Amar Ujala Hindi News Live


Ravi Teja film Tiger Nageshwar Rao Hindi version broke records got 100 million views on YouTube

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। तेलुग के बाद इस फिल्म को कुछ समय पहले यूट्यूब पर हिंदी में भी रिलीज किया गया था। अब खबर आ रही है कि फिल्म ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

हिंदी दर्शकों को खूब भा रही है फिल्म

यूट्यूब पर फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के हिंदी संस्करण को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये वाकई में बहुत बड़ी बात है। व्यूज के अलावा फिल्म लाइक्स के मामले में भी पीछे नहीं है। इस फिल्म को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि हिंदी पट्टी के राज्यों में यह फिल्म जलवा बिखेर रही है। हिंदी के दर्शक इस फिल्म को जमकर पसंद कर रहे हैं। दर्शकों से मिली इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते फिल्म के निर्माता भी काफी खुश है।

 

पहली बार सुनने को मिली रवि तेजा की हिंदी

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में रवि तेजा ने दक्षिण भारत के एक बहुत बड़े चोर की भूमिका निभाई है। वह इतना शातिर था कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रूमाल भी चोरी कर लिया था। दर्शक इस फिल्म के हिंदी संस्करण में रवि तेजा को हिंदी बोलते हुए सुन सकते हैं। इससे पहले उनकी हिंदी भाषा में डब होने वाली फिल्मों में उनकी वास्तविक आवाज नहीं होती थी। वह किसी डबिंग आर्टिस्ट की आवाज हुआ करती थी।

Kareena Kapoor Khan; करिश्मा के नाम के सही उच्चारण को लेकर करीना ने की खुलकर बात, सुझाया आसान विकल्प

इन कलाकारों ने किया फिल्म में अभिनय

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में रवि तेजा के अलावा नुपुर सेनन, गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, अनुपम खेर, सुदेव नायर, नासर, मुरली शर्मा, अनुकृति, जिशु सेनगुप्ता और हरीश पेराडी ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स ने किया है। इसके निर्देशक वामसी कृष्णा हैं।

Vicky Kaushal: कैमरे के सामने डरे हुए थे विक्की, उधर सैम के किरदार में उन्हें देखकर रोने लगीं मानेकशॉ की बेटी





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *