Rohini Acharya : Rjd Party Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya Attacked Pm Modi In India Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live


Rohini Acharya : RJD Party Lalu Yadav daughter Rohini Acharya attacked pm modi in india bihar news

रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ भारत में।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भारत लौटी हैं। अपने आने की सूचना रोहिणी ने सोशल मीडिया के जरिये दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को भी पोस्ट किया है।

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लालू जी का कद और अख़लाक़ इतना बुलंद है कि बुरी सोच वाली विखण्डनकारियों की जमात का  हर बड़ा – छोटा टट्टू 24×7, सोते – जागते लालू जी से ही डरा रहता है और नीचता की हदें पार करते हुए लालू जी के लिए बुरी कामना करता है .. 

अपने इरादों व विचारों से हिमालय की तरह अटल – अडिग लालू जी से दशकों से बैर रखने वाली जमात के टट्टू ये भूल जाते हैं कि लालू जी के साथ सदैव करोड़ों लोगों की दुआएं रहती हैं , वंचितों – शोषितों – हाशिए पर खड़ी आबादी , लोकतंत्र व् संविधान के असंख्य हिमायतियों के लिए लालू जी ईश्वर – तुल्य हैं , ऐसे में किसी नीच सोच वाले की बददुआ से लालू जी का बाल भी बांका नहीं होने वाला, उल्टे ” बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला ” ये लोकोक्ति / कहावत ही चरितार्थ होगी ..

सदपुरुषों ने भी कहा है ” दूसरों के बारे में बुरी सोच – दुर्भावना रखने वाले अपने खुद का ही नाश कर लेते हैं ” ..

और गिद्ध – दृष्टि रखने वालों के लिए लिए ही कबीरदास जी ने कहा है :

कुटिल वचन सबते बुरा, जारि करे सब छार 

साधु वचन जल रूप है, बरसै अमृत धार



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *