07:31 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
07:26 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
गुजरात ने आईपीएल 2024 के 24वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। केन विलियम्सन की जगह मैथ्यू वेड को मौका मिला है और अभिनव मनोहर को शरथ की जगह टीम में शामिल किया गया है।
07:13 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : 7:25 पर होगा टॉस
जयपुर में बारिश रुक गई है और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं। अब टॉस शाम 7:25 बजे होगा, पहली गेंद शाम 7:40 बजे फेंकी जाएगी।
UPDATE:
Toss will take place at 7:25 PM IST
Start of play: 7:40 PM IST
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT https://t.co/k8O4VCAx8m
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
07:03 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : बारिश की वजह से टॉस में हो रही देरी
गुजरात जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स मैच से पहले बारिश ने दस्तक दी है। मैदान पर हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है।
🚨 Update from Jaipur 🚨
The toss of the #RRvGT game has been delayed due to rain 🌧️
Stay tuned for further updates!
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch #TATAIPL pic.twitter.com/61tdhh2FvF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
ye mausam ki baarish,
ye baarish ka paani,
ye paani ki boonde,
Jaipur ko kyun dhunde 😭😭😭
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2024
06:28 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : गुजरात की टीम का मध्यक्रम कमजोर
वहीं, गुजरात टीम की बात करें तो लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। नतीजा 164 रन का पीछा करने उतरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई थी। गुजरात को अगर जीतना है तो साई सुदर्शन, शुभमन गिल और केन विलियम्सन, यानी शीर्ष तीन को बड़ी पारी खेलनी होगी। गुजरात के मध्यक्रम के पास कुछ खास अवनुभव नहीं है। टीम को डेविड मिलर की कमी खल रही है। टीम के पास राहुल तेवतिया और राशिद खान के रूप में कुछ बड़े हिटर्स जरूर हैं। वहीं, गेंदबाजी में अब तक उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर और राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, मोहित शर्मा की डेथ ओवर में गेंदबाजी ठीक ठाक रही है।
06:27 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड
राजस्थान और गुजरात के बीच भिड़ंत और आंकड़ों की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चार मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि राजस्थान की टीम को महज एक मैच में जीत मिली। हालांकि, गुजरात ने जो चार मैच जीते, तब कप्तान हार्दिक पांड्या थे। अब वह मुंबई में जा चुके हैं। हालांकि, राजस्थान के लिए पांचों मैचों में एक ही कप्तान रहा है। सैमसन को गुजरात के खिलाफ अतिआत्मविश्वास से बचना होगा और इस टीम के हलके में नहीं लेना होगा। राजस्थान को बल्लेबाजी में एक बार फिर बटलर, सैमसन और पराग से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, अश्विन और चहल काफी शानदार फॉर्म में हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल का फॉर्म चिंता का विषय है, जो अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
06:27 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : गुजरात की टीम पिछले दो मैच में बेरंग दिखी
पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे शुभमन की अगुआई में गुजरात की टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी और अपने शुरुआती तीन में से दो मैच जीते थे। हालांकि, इसके बाद टीम पटरी से उतर गई और पंजाब-लखनऊ के खिलाफ उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, इन दोनों मैचों में दोनों विभागों में टीम फ्लॉप रही। वहीं, राजस्थान की टीम में इस सीजन कोई कमजोरी नहीं दिखी है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग, तीनों विभाग में टीम मजबूत दिख रही है। हर मैच में कोई एक खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिता रहा है। रियान पराग से लेकर जोस बटलर और युजवेंद्र चहल तक, सभी फॉर्म में हैं। राजस्थान की टीम अब तक लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को हरा चुकी है।
06:13 PM, 10-Apr-2024
RR vs GT Live Score : गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आईपीएल 2024 के 24वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। यह मैच शुभमन की अगुआई वाली गुजरात की टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अंक तालिका में यह टीम चार अंक लेकर फिलहाल सातवें स्थान पर है। धीरे-धीरे आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है और सारी टीमें प्लेऑफ के जोर आजमाइश लगा रही हैं। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ही अब तक एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। उसके चार मैचों में आठ अंक हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, चार टीमों के छह-छह अंक हैं। दो टीमों के चार-चार और तीन टीमों के दो-दो अंक हैं। ऐसे में इस बार अंतिम चार में पहुंचने की जंग काफी दिलचस्प रहने वाली है।