Rr Vs Mi Ipl Live Score: Rajasthan Royals Vs Mumbai Indians Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live


06:48 PM, 22-Apr-2024

RR vs MI Live Score : अश्विन ने अब तक लीग में किया निराश

आवेश को अंतिम ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने इसे बखूबी निभाया है। कुलदीप सेन ने भी अपना कौशल दिखाया है, लेकिन उन्हें अपने इकोनोमी पर काम करने की जरूरत है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ राजस्थान के गेंदबाजी विभाग के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, हालांकि अश्विन जूझते दिखे हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान के लिए रियान पराग उनके सत्र के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। असम के इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक 318 रन बना लिए हैं जिससे टीम को काफी मदद मिल रही है। टीम की बल्लेबाजी उनके इर्द-गिर्द घूमती रही है।

कप्तान संजू सैमसन ने भी टीम के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और अभी 276 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जोस बटलर ने अकेले दम पर कोलकाता के खिलाफ अंतिम मैच में 200 से ज्यादा रन का स्कोर हासिल कर राजस्थान रॉयल्स केा जीत दिलाई थी। लेकिन साथी सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे। शिमरोन हेतमायर भी जरूरत के समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हें।

06:47 PM, 22-Apr-2024

RR vs MI Live Score : निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे किशन

बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक सुर्खियों में रहा है, लेकिन इसके बावजूद टीम हार गई थी। वहीं, ईशान किशन भी निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हार्दिक ने भी अभी तक प्रभावित नहीं किया है जबकि तिलक वर्मा ने इन सबकी तुलना में अच्छा किया है। मुंबई के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक चीज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनकी 53 गेंद में 78 रन की पारी मुंबई के लिए अहम रही और अगर वह लय में आ जाएं तो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई की हालत काफी खराब रही थी जिसमें ट्रेंट बोल्ट ने उनके तीन शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खेलने दिया था और यह अनुभवी तेज गेंदबाज फिर से उनके लिए बड़ा खतरा होगा।

06:46 PM, 22-Apr-2024

RR vs MI Live Score : बुमराह पर टिकी होंगी निगाहें

पांच बार की चैंपियन मुंबई ने पिछले मैच में आशुतोष शर्मा के अंत में लगाए गए अर्धशतक के बावजूद पंजाब के खिलाफ नौ रन से जीत हासिल की थी। एक बार फिर बुमराह ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और तीन विकेट झटके। भारत के इस स्टार तेज गेंदबाज ने नई गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया और ज्यादा रन लुटाए बिना ही ये विकेट हासिल किए। बुमराह 13 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं उनके साथी गेंदबाज ऐसा करने में जूझ रहे हैं।

गेराल्ड कोएत्जी ने भी 12 विकेट लेकर प्रभावित किया है, लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा रन लुटाए हैं। श्रेयस गोपाल ने अभी तीन मैच खेले हैं और प्रत्येक में एक-एक विकेट झटका है। मुंबई को अपने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बतौर गेंदबाज अनुभव का इस्तेमाल करने की जरूरत है। आज के मैच में दो शतक लगा चुके राजस्थान के जोस बटलर और बुमराह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा के बीच भी मजेदार भिड़ंत होगी।

06:45 PM, 22-Apr-2024

RR vs MI Live Score : दोनों टीमों के आंकड़े

दोनों टीमों के आंकड़े की बात करें तो राजस्थान और मुंबई के बीच अब तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से राजस्थान ने 13 और मुंबई ने 15 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों के बीच सात मुकाबले हुए हैं। पांच मैच राजस्थान और दो मैच मुंबई ने जीते हैं। इस वेन्यू पर मुंबई को पिछली जीत मई 2012 में मिली थी।

06:36 PM, 22-Apr-2024

RR vs MI Live Score : राजस्थान से बदला लेने उतरेगी मुंबई की पलटन, बुमराह-बटलर और बोल्ट-रोहित के बीच होगी टक्कर

आईपीएल 2024 के 38वें मैच में आज जब मुंबई इंडियंस की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें अपनी गेंदबाजी खामियों को दूर करके मेजबान टीम से बदला चुकता करने पर लगी होगी। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मुंबई को उसके घर में छह विकेट से हराया था। पिछले चार मैच में तीन जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई उबरने की राह पर चल रही है, जबकि राजस्थान की टीम के 12 अंक हैं। अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान टीम की अगुआई संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं, मुंबई की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *