Srh Vs Rcb Ipl Live Score: Sunrisers Hyderabad Vs Royal Challengers Bangalore Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live


06:39 PM, 25-Apr-2024

SRH vs RCB Live Score : आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली

आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाए हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है। आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपाई करने के लिए काफी मशक्कत की है, लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है। आरसीबी ने बल्लेबाजी में शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन इसके बावजूद वे कोलकाता नाइटराइडर्स से महज एक रन से हार गए। हालांकि आरसीबी प्रबंधन उनके एकजुट बल्लेबाजी प्रयास से काफी संतुष्ट होगा। विराट कोहली टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 379 रन बनाए। दिनेश कार्तिक भी अंतिम ओवरों में आकर बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान देते हैं।

06:39 PM, 25-Apr-2024

SRH vs RCB Live Score : बल्लेबाजी हैदराबाद का मजबूत पक्ष

इस सीजन हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टीम ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 125 रन का रिकॉर्ड बनाने के साथ आईपीएल में पहली बार 300 रन पार करने की संभावना भी बना दी थी। अब आरसीबी के खिलाफ अगर एसआरएच कुछ रिकॉर्ड बना दे तो हैरानी नहीं होगी और वो भी आरसीबी के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, इसकी संभावना काफी ज्यादा है। एसआरएच के ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं। हेड आक्रामक होकर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मिले हर मौके का फायदा उठाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी हेड के साथ अच्छी बल्लेबाजी दिखाई है और दोनों पावरप्ले में ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। वहीं, क्लासेन ने भी इस सत्र में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। एसएआरएच की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके गेंदबाजों और कप्तान पैट कमिंस का काम आसान कर दिया है।

06:09 PM, 25-Apr-2024

SRH vs RCB Live Score : आज हैदराबाद की टीम तोड़ेगी अपना रिकॉर्ड? डुप्लेसिस-कमिंस के बीच टक्कर, देखें रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुरुवार को आईपीएल के मैच में निचले पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें फिर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने की होगी। इस आईपीएल चरण में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैदराबाद (एसआरएच) ने तू्फानी बल्लेबाजी की है, इसमें मुंबई इंडिंयस की टीम उसका सबसे पहला शिकार बनी और फिर बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *