Still In June But 2024 Is Claimed Year Of Rajkummar Rao Bhushan Kumar Terms Srikanth Mr And Mrs Mahi As Hits – Entertainment News: Amar Ujala


‘स्त्री’, ‘लव सोनिया’, ‘फाइव वेडिंग्स’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘जजमेंटल है क्या’, ‘मेड इन चाइना’, ‘शिमला मिर्ची’, ‘रूही’, ‘हम दो हमारे दो’, ‘बधाई दो’, ‘हिट द फर्स्ट केस’ और ‘भीड़’, इन एक दर्जन हिंदी फिल्मों में एक चीज हर फिल्म में कॉमन है और वह है इसके हीरो राजकुमार राव। डबल एम वाले राजकुमार की इन 12 फिल्मों में सिर्फ ‘स्त्री’ को ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली और उसके बाद रिलीज हुई 11 फिल्में कतार से टिकट खिड़की पर फ्लॉप रहीं। ये आंकड़ा बीते साल तक का है। अब टी सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने आधा साल बीतने से पहले ही साल 2024 को राजकुमार का साल बता दिया है। उनके इस दावे में कितना दम है, आइए जानने की कोशिश करते हैं।




साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ के समय 34 साल के रहे राजकुमार राव आने वाले अगस्त में 40 साल के हो जाएंगे। फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2’ राजकुमार के जन्मदिन 31 अगस्त से ठीक एक दिन पहले रिलीज होना प्रस्तावित है। लेकिन, बड़ा सवाल यहां ये है कि ‘स्त्री’ से लेकर ‘स्त्री 2’ तक के छह साल के अंतराल में क्या राजकुमार राव के नाम एक भी हिट का तमगा नहीं बंधने वाला? राजकुमार राव का जनसंपर्क देखने वाली एजेंसी की तरफ से जारी बयान को सच मानें तो इस साल रिलीज हुई राजकुमार राव की दोनों फिल्में ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ हिट हो चुकी हैं। इस गणना पर राजकुमार राव की टीम कैसे पहुंची? ये उनकी टीम को भी नहीं पता है। 

Sikandar: भाईजान इस दिन शुरू करेंगे ‘सिकंदर’ की शूटिंग, सबसे पहले फिल्माया जाएगा हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस


‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के हिट होने का ये दावा राजकुमार राव की टीम ने बीते शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से जारी किया। दावे के साथ साथ इस बयान में टी सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार का एक कथन भी शामिल है। भूषण कुमार यहां कहते हैं, “2024 नि:संदेह राजकुमार राव का साल है और उनकी ये सफलता राजकुमार के बतौर कलाकार होने पर बहुत कुछ कहती है। उनकी सफलता सिर्फ एक किरदार को करने में ही नहीं बल्कि इस बात में भी है कि वह फिल्म निर्माण का कारोबारी पक्ष भी समझते हैं।” राजकुमार राव को भूषण ऐसा दुर्लभ कलाकार भी बताते हैं जिसे फिल्में बनाने का अर्थशास्त्र पता है और तभी हर निर्माता उनके साथ फिल्म बनाना चाहता है।


इस बयान को जारी करने वाली राजकुमार राव की टीम से शुक्रवार को ही दरख्वास्त की गई कि जिन दो फिल्मों ‘श्रीकांत’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के हिट हो जाने की बात कही जा रही है, उनको बनाने में आए कुल खर्च, फिल्म में शामिल सितारों की फीस और फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचाने में आए अन्य खर्चों की जानकारी भी मुहैया करा दी जाए ताकि राजकुमार राव की इन दोनों फिल्मों की कारोबारी गणित की गणना सही से की जा सके। लेकिन, इस बारे में जानकारी राजकुमार का जनसंपर्क देखने वाली टीम से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। एजेंसी का जोर यही है कि “भूषणजी ने कोट दे दिया है।”


बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आइए जानते हैं कि महीने भर बाद फिल्म ‘श्रीकांत’ का गुणा भाग बॉक्स ऑफिस पर कैसा है और 10 दिन में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने कितने छक्के लगाए हैं? 10 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘श्रीकांत’ को टी सीरीज ने ही बनाया है। फिल्म को सिनेमाघरों में पहुंचे एक महीना पूरा हो चुका है। लेकिन, करीब 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक 50 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाया है। सिनेमाघरों में रिलीज किसी भी फिल्म को हिट का तमगा तभी मिलता है जब वह अपनी लागत पर कम से कम 70 से 80 फीसदी मुनाफा कमा सके। ऐसा इसलिए क्योकि सिनेमाघरों में टिकटों की बिक्री से होने वाली कमाई का करीब 40 फीसदी ही फिल्म निर्माता को मिलता है, बाकी कमाई उसकी सैटेलाइट, ओटीटी और म्यूजिक राइट्स आदि की बिक्री से होती है। टी सीरीज का नेटफ्लिक्स से लंबा करार है और ओटीटी पर उनकी अधिकतर फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं।




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top