Suryakumar Yadav Equals Virat Kohli Record Of Most Player Of The Match Awards In T20i Ind Vs Afg T20 World Cup – Amar Ujala Hindi News Live


Suryakumar Yadav equals Virat Kohli Record of Most Player of the Match awards in T20I IND vs AFG T20 World Cup

विराट कोहली और सूर्यकमार यादव
– फोटो : ICC/BCCI

विस्तार


टी20 विश्व कप में 2024 में भारत ने अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सुपर-8 के ग्रुप-1 में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.29 का रहा। जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे, वहीं सूर्या ने बड़ी आसानी से अपने अनऑर्थोडॉक्स शॉट खेले और अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए।

गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी, लेकिन सूर्या को इससे फर्क नहीं पड़ा और वह रन बटोरते गए और भारत को 181 के स्कोर तक पहुंचने में मदद किया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। सूर्यकुमार को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *