

नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम
– फोटो : ICC
विस्तार
टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। हालांकि, फैंस नौ जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच पर आतंकी साया मंडरा रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हमले की साजिश रची है। उन्होंने वीडियो जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी थी। हालांकि, इस मैच से पहले ही न्यूयॉर्क और नासाउ काउंटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासाउ काउंटी में किसी भी मैच के दौरान SWAT टीम मौजूद रहेगी। उनके पास स्नाइपर्स रहेंगे। ऐसे में आतंकी क्या कोई परिंदा भी स्टेडियम में पर नहीं मार पाएगा।