T20 World Cup 2024 : Jasprit Bumrah Mohammed Siraj And Arshdeep Singh Performance In Death Overs Since 2022 – Amar Ujala Hindi News Live


टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसके लिए रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने भी कमर कस ली है। भारतीय टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, लेकिन इससे पहले टीम को शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच भी खेलना है। भारत ने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को चुना है जो तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभालेंगे। ये तीनों ही गेंदबाज हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 सीजन में भी खेले थे। आइए जानते हैं बुमराह, अर्शदीप और सिराज का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में प्रदर्शन कैसा रहा है और ये तीनों गेंदबाज कितने प्रभावी हैं।




आईपीएल में बुमराह ने किया था दमदार प्रदर्शन

किसी भी टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट जीतने में गेंदबाजों का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है। भारतीय गेंदबाजों ने पिछले साल वनडे विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को एक बार फिर इनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप में नई गेंद से टीम की अगुआई करेंगे। बुमराह ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। बुमराह ने मौजूदा सीजन में कुल 20 विकेट झटके थे और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 6.48 रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। सिराज ने आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती सात मैचों में 10.34 की इकॉनोमी रेट से पांच विकेट लिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की और कुल 15 विकेट लेने में सफल रहे। इस दौरान सिराज की इकॉनोमी 9.19 रही। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने भी आईपीएल 2024 में 19 विकेट झटके थे, लेकिन वह विश्व कप टीम में शामिल अन्य दो गेंदबाजों की तुलना में महंगे साबित हुए। अर्शदीप ने 10.03 की इकॉनोमी रेट से रन लुटाए थे। 


डेथ ओवरों में बुमराह का दमदार है रिकॉर्ड, सबसे महंगे रहे हैं सिराज

बुमराह, सिराज और अर्शदीप के प्रदर्शन को देखें तो डेथ ओवरों (16-20 ओवरों) के बीच बुमराह का प्रदर्शन दमदार रहा है। इन तीनों गेंदबाजों के 2022 से प्रदर्शन को देखें तो बुमराह ने इस दौरान डेथ ओवरों में कुल 44.1 ओवर गेंदबाजी की है और 319 रन लुटाए हैं, लेकिन 20 विकेट भी झटके हैं। इस दौरान बुमराह का इकॉनोमी रेट 7.2 रहा है जो अन्य दोनों गेंदबाजों से बेहतर है। वहीं, मोहम्मद सिराज डेथ ओवरों में खासे महंगे साबित हुए हैं और उन्होंने 2022 से अबतक कुल 47 ओवर गेंदबाजी की है और 10 की इकॉनोमी रेट से 470 रन बनाए हैं, जबकि 19 विकेट झटके हैं। बुमराह और सिराज की तुलना में 2022 से अर्शदीप ने डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा गेंदबाजी की है और 9.8 इकॉनोमी रेट से 64 विकेट झटके हैं। अर्शदीप ने इस दौरान 126 ओवर गेंदबाजी की है और 1235 रन लुटाए हैं।




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *