T20 World Cup: Rohit, Suryakumar’s Banter On David Miller Catch Captivates State Assembly – Amar Ujala Hindi News Live – Team India:सूर्यकुमार बोले- गेंद मेरे हाथ से आकर चिपक गई, रोहित ने कहा


T20 World Cup: Rohit, Suryakumar’s banter on David Miller Catch captivates state assembly

सूर्यकुमार और रोहित
– फोटो : ICC

विस्तार


शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानमंडल में क्रिकेट की चमक राजनीति पर हावी रही। शुक्रवार को रोहित शर्मा और टी20 विश्व कप विजेता टीम के अन्य सदस्यों को विधान भवन में सम्मानित किया गया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव जब बोलने के लिए उठे तो वहां सेंट्रल हॉल मे मौजूद मंत्रियों और विधायकों समेत सभी लोगों ने एक साथ चिल्लाकर कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिए गए कैच के बारे में कुछ बोलें। सूर्या ने फाइनल में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का शानदार कैच लिया था। इस कैच ने मैच का रुख बदल कर रख दिया था। भारतीय टीम सात रन से मैच जीतकर चैंपियन बनी।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *