Tmc Is Trying To Change The Demography In West Bengal Says Suvendu Adhikari – Amar Ujala Hindi News Live


TMC is trying to change the demography in West Bengal says Suvendu Adhikari

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
– फोटो : ANI

विस्तार


पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा है। अधिकारी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में हिंदुओं को हटाने और रोहिंग्याओं को बसाने की साजिश की जा रही है। 

सुवेंदु अधिकारी ने क्या कहा?

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी द्वारा राज्य में रोहिंग्याओं को बसाने की कोशिश की जा रही है और हिंदुओं को हटाने पर जोर दिया जा रहा है। सुवेंदु अधिकारी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी जनसांख्यिकी में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।    

अभिषेक बनर्जी के मत विभाजन वाले बयान पर पलटवार 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रोटेम स्पीकर ने लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में मत विभाजन की अनुमति नहीं दी। इसे लेकर भी सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी को आड़े हाथों लिया। अधिकारी ने दावा किया ‘टीएमसी के पांच सांसद इस दौरान सदन में मौजूद नहीं थे। आप चाहें तो उपस्थिति रजिस्टर मंगा लीजिए। इससे सब सामने आ जाएगा।’ भाजपा नेता ने कहा ‘सभी लोगों ने यह प्रत्यक्ष तौर पर देखा कि प्रोटेम स्पीकर जब ध्वनिमत की बात कर रहे थे तो राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं को खुद कहना चाहिए था कि उन्हें मत विभाजन चाहिए।’ 

 

अभिषेक बनर्जी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि नियमों के अनुसार एक सदस्य द्वारा मांग किए जाने पर भी मत विभाजन की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके जवाब में सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि टीएमसी का एक भी सांसद सदन में मौजूद नहीं था और अभिषेक बनर्जी से इस बारे में सवाल किया जाना चाहिए।

 









Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *