खेड़ेश्वर मंदिर के संत ने एसडीएम से खुदाई की अनुमति मांगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के संभल स्थित गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर के संत धर्मदास ने एसडीएम को पत्र देकर चौंकाने वाली मांग की है। इस पत्र में कहा है कि खेडे़श्वर मंदिर की जमीन में खजाना दबा है और उसको निकलवाने के लिए अनुमति चाहिए।