Two Ieds Recovered In Reasi Six Days Before Voting On Jammu Seat – Amar Ujala Hindi News Live


Two IEDs recovered in Reasi six days before voting on Jammu seat

साजिश नाकाम…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू संसदीय सीट पर मतदान से छह दिन पहले सुरक्षाबलों ने रियासी जिले के दलास बरनेली इलाके में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश को विफल कर दिया। इस ठिकाने से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) व अन्य विस्फोटक बरामद किया गया है। एक आईईडी टेप रिकॉर्डर व दूसरी कैलकुलेटर से जुड़ी हुई थी। रियासी जम्मू संसदीय सीट का हिस्सा है।

पुलिस के अनुसार, अरनास सब डिवीजन के दलास बरनेली इलाके में एक आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल पुलिस पोस्ट ठिल्लू की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान ठिकाने को खोज निकाला गया। वहां से आईईडी के अलावा दो डेटोनेटर, एके असॉल्ट राइफल की 12 गोलियां, एक बैटरी और कुछ तार बरामद किए गए। रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। आशंका है कि किसी आतंकी ग्रुप ने इस विस्फोटक सामग्री को छिपाया था। पुलिस राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक सप्ताह पहले माहौर में आतंकी ठिकाना किया था ध्वस्त

रियासी जिले के माहौर के लांचा इलाके में 13 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो पिस्तौल, 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया था। आईईडी को एक टिफिन बॉक्स में छिपा कर रखा गया था।

इस वर्ष जनवरी में हाड़ीवाला में बरामद किए थे हथियार

सुरक्षाबलों ने इस वर्ष जनवरी में रियासी जिले की माहौर तहसील के अंतर्गत हाड़ीवाला कर्मकठा इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर वहां से हथियार गोला-बारूद व अन्य सामान बरामद किया था। वहां से करीब एक किलोग्राम विस्फोटक पाउडर, लगभग 10 मीटर कोडेक्स वायर, दो डेटोनेटर, एक ग्रेनेड डेटोनेटर, एक-47 राइफल के 29 कारतूस, एक पिस्टल व उसकी मैगजीन आदि बरामद किए थे।

जम्मू संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को है वोटिंग

जम्मू संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। रियासी जिला वर्ष 2019 में हुए आमचुनाव में उधमपुर सीट की हिस्सा था। परिसीमन के बाद इस बार रियासी को जम्मू संसदीय सीट से संबद्ध कर दिया गया है।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *