08:27 AM, 01-Jun-2024
बसौली के बूथ नंबर 278 पर ईवीएम खराब
बांसगांव के ही बसौली विधानसभा के बूथ नंबर 278 पर सुबह पहला ईवीएम खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद 7:40 बजे दूसरी ईवीएम लाई गई, लेकिन इस ईवीएम ने भी धोखा दे दिया। फिलहाल मतदाता इंतजार कर रहे हैं।
08:26 AM, 01-Jun-2024
ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित
बांसगांव लोकसभा के बूथ संख्या 165 पर ईवीएम में खराबी आ गई। इस वजह से मतदान प्रभावित हो गया। बसपा प्रत्याशी डा. रामसमुझ इसी बूथ के मतदाता हैं। करीब 40 मिनट के इंतजार के बाद दूसरी ईवीएम से मतदान शुरू किया गया।
08:22 AM, 01-Jun-2024
सिक्किम राज्यपाल ने किया मतदान
सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर स्थित बूथ पर मतदान किया।
08:20 AM, 01-Jun-2024
ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित
वाराणसी की विधानसभा सेवापुरी के बूथ संख्या 332 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हो गया। हालांकि तुरंत तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया। वाराणसी के डीएम ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
08:17 AM, 01-Jun-2024
मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन
मऊ जिले में घोसी लोकसभा क्षेत्र में शांति माहौल में सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है।
08:16 AM, 01-Jun-2024
मतदान के बाद सेल्फी
वाराणसी में मतदान के बाद सेल्फी लेकर महापर्व के इस पल को लोगों ने यादगार बनाया।
08:12 AM, 01-Jun-2024
मतदान कर बाहर निकलते बुजुर्ग दंपती
वाराणसी के पिशाच मोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
08:10 AM, 01-Jun-2024
रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है: रवि किशन
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।
08:09 AM, 01-Jun-2024
रवि किशन ने पत्नी के साथ किया मतदान
गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। रवि किशन ने पत्नी के साथ गोरखपुर के मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर मतदान किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan & his wife Preeti Kishan cast their votes at a polling booth in the constituency.
The Gorakhpur seat sees a contest amid BJP’s Ravi Kishan, SP’s Kajal Nishad and BSP’s Javed Ashraf.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bTC51NMa3E
— ANI (@ANI) June 1, 2024
08:05 AM, 01-Jun-2024
अजय राय ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले वाराणसी में श्री बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि “हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है। उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।
#WATCH | UP Congress chief & candidate from Varanasi seat, Ajay Rai says, “…The difference in my puja is that I am the son of Kashi, I pray at the temple in Kashi…Kashi stands on the trident of Baba Vishwanath…Whatever I have to pray for, I will pray here…This is the time… pic.twitter.com/yaIe4GMb9K
— ANI (@ANI) June 1, 2024