Up Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Polling On 13 Seats Gorakhpur Varanasi Ghosi Ballia News – Amar Ujala Hindi News Live


08:27 AM, 01-Jun-2024

बसौली के बूथ नंबर 278 पर ईवीएम खराब

बांसगांव के ही बसौली विधानसभा के बूथ नंबर 278 पर सुबह पहला ईवीएम खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद 7:40  बजे दूसरी ईवीएम लाई गई, लेकिन इस ईवीएम ने भी धोखा दे दिया। फिलहाल मतदाता इंतजार कर रहे हैं।

08:26 AM, 01-Jun-2024

ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित

बांसगांव लोकसभा के बूथ संख्या 165 पर ईवीएम में खराबी आ गई। इस वजह से मतदान प्रभावित हो गया। बसपा प्रत्याशी डा.  रामसमुझ इसी बूथ के मतदाता हैं। करीब 40 मिनट के इंतजार के बाद दूसरी ईवीएम से मतदान शुरू किया गया।

08:22 AM, 01-Jun-2024

सिक्किम राज्यपाल ने किया मतदान

सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर स्थित बूथ पर मतदान किया।

 

08:20 AM, 01-Jun-2024

ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित

वाराणसी की विधानसभा सेवापुरी के बूथ संख्या 332 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित हो गया। हालांकि तुरंत तकनीकी समस्या को दूर कर दिया गया। वाराणसी के डीएम ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।

08:17 AM, 01-Jun-2024

मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन

मऊ जिले में घोसी लोकसभा क्षेत्र में शांति माहौल में सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी है।

08:16 AM, 01-Jun-2024

मतदान के बाद सेल्फी

वाराणसी में मतदान के बाद सेल्फी लेकर महापर्व के इस पल को लोगों ने यादगार बनाया।

08:12 AM, 01-Jun-2024

मतदान कर बाहर निकलते बुजुर्ग दंपती

वाराणसी के पिशाच मोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

08:10 AM, 01-Jun-2024

रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है: रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।

 

08:09 AM, 01-Jun-2024

रवि किशन ने पत्नी के साथ किया मतदान

गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। रवि किशन ने पत्नी के साथ गोरखपुर के मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर मतदान किया।

08:05 AM, 01-Jun-2024

अजय राय ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले वाराणसी में श्री बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि “हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है। उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *