Up Lok Sabha Election 2024 Vs 2019 Vote Percentage Phase Wise Seats Uttar Pradesh Chunav News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


UP Lok Sabha Election 2024 vs 2019 Vote Percentage Phase Wise Seats Uttar Pradesh Chunav News in Hindi

UP Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मतदान के दिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ा, वैसे-वैसे घरों से वोटर कम निकले। इस चुनाव के सातों चरणों में सिर्फ तीसरा चरण ही इसका अपवाद रहा। यूपी की 80 सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले कुल 2.11 फीसदी वोट कम पड़े।

पहले चरण में पश्चिम की आठ सीटों पर जब मतदान हुआ, तब तापमान करीब 39 डिग्री सेंटीग्रेड था। सातों चरण में पहले चरण के मतदान के दिन तापमान सबसे कम था और वोटिंग सबसे ज्यादा 61.11 प्रतिशत रही। दूसरे चरण के मतदान के दिन तापमान बढ़कर 41 डिग्री हुआ तो वोटिंग घटकर 55.19 प्रतिशत रह गई।

तीसरे चरण में तापमान बढ़कर 42 डिग्री हुआ, लेकिन वोटिंग दूसरे चरण के मुकाबले 2.36 फीसदी ज्यादा रही। चौथे और पांचवें चरण के मतदान के दिन तापमान दूसरे और तीसरे चरण के मुकाबले कम रहा तो वोटिंग भी दूसरे व तीसरे चरण से ज्यादा हुई।

छठे चरण में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा और लू के थपेड़ों ने मुश्किलें बढ़ा दीं तो इस चरण में मतदान भी सबसे कम हुआ। सातवें चरण के मतदान के दिन भी सूरज ने ताप दिखाया तो मतदान 56 प्रतिशत को पार नहीं कर पाया। यूपी में 80 सीटों पर वर्ष 2019 में 59.21 प्रतिशत मतदान हुआ था, जोकि वर्ष 2024 में घटकर करीब 57.10 प्रतिशत रह गया।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *