राजीव नयन मिश्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अब तक मुख्य आरोपी माने जा रहे मेजा निवासी राजीव नयन मिश्रा ने रविवार को नया खुलासा किया। कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर उसने ही लीक कराया लेकिन आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुभाष प्रकाश है। उसने ही परीक्षा के एक दिन पहले यानी 10 फरवरी को उसे पेपर भेजा था। यह खुलासा उसने एसटीएफ टीम के सामने किया, जो मेरठ जेल में उसका बयान दर्ज करने पहुंची थी।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मेरठ जेल में उससे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि बिहार के मधुबनी का रहने वाला सुभाष उसका दोस्त है। वह भोपाल में उसके साथ ही रहा करता था। पहली बार भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उससे मुलाकात हुई थी। सुभाष भी वहीं रहकर पढ़ाई करता है।
10 फरवरी को सुभाष ने शाम को ही उसे पेपर उपलब्ध करा दिया था। फिलहाल उसने इस बात की जानकारी से इंकार किया कि सुभाष को पेपर कहां से मिला। दो घंटे तक चली पूछताछ में उसका बयान दर्ज करने के बाद एसटीएफ वापस चली आई। एसटीएफ की टीम अब सुभाष की तलाश में जुटी है। माना जा रहा है कि सुभाष के पकड़े जाने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि पेपर पहली बार कहां से लीक कराया गया।