UPSC Topper Donuru Ananya Reddy, यूपीएससी टॉपर डोनुरू अनन्या रेड्डी अपने परिवार के साथ
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
UPSC Topper Donuru Ananya Reddy: विफलताओं से हार नहीं मानने वालों के कदम सफलता भी चूमती है। इसका उदाहरण है यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 के टॉपर्स… इस बार 1016 लोगों ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। इस बार पुरुष वर्ग के उम्मीदवार ने परीक्षा में टॉप किया है। हालांकि, महिलाएं भी पीछे नहीं है, टॉप-10 की लिस्ट में 06 नाम महिलाओं के शामिल हैं। महिलाओं में डोनुरू अनन्या रेड्डी ने टॉप किया है।