Us Says Looking Forward To The Results Of India Inquiry Into Gurpatwant Singh Pannun Case – Amar Ujala Hindi News Live


US says Looking forward to the results of India inquiry into gurpatwant singh Pannun case

मैथ्यू मिलर
– फोटो : ANI

विस्तार


अमेरिका ने कहा है कि वह गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले में हो रही भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि चरमपंथी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में हत्या की कथित साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के आरोप लगे हैं। इस मामले में बीते साल नवंबर में अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। निखिल गुप्ता पर भारतीय अधिकारी के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की कथित साजिश रचने का आरोप है। 

आरोपी निखिल गुप्ता को बीते दिनों किया गया था अमेरिका प्रत्यर्पित

गुरपतवंत सिंह पन्नू के पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है और वह भारत में वांछित आंतकी है। निखिल गुप्ता को बीते साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और उसे बीती 14 जून को ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वे (भारतीय अधिकारी) कह रहे हैं कि वे जांच कर रहे हैं और हम भारत की जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।’ 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *