Usa: Indian-origin Woman Threatens To Kill Mayor Over Gaza, Arrested – Amar Ujala Hindi News Live – Us:फलस्तीन समर्थक रिद्धि पटेल बोली


USA: Indian-origin woman threatens to kill mayor over Gaza, arrested

रिद्धि पटेल
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


इस्राइल के खिलाफ लड़ाई में फलस्तीन का समर्थन नहीं करने पर सबको मारने की धमकी देने वाली रिद्धि पटेल को जेल में डाल दिया गया है। हिंदू विरोधी एक्टिविस्ट रिद्धि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग कर चुकी है। अमेरिका में शुक्रवार को जब उसे अदालत में पेश किया गया तो वह रोने लगी।

मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बेकर्सफील्ड में सामने आया है। सिटी काउंसिल की बैठक में भारतीय मूल की अमेरिकी रिद्धि ने वहां के मेयर को ही हत्या की धमकी दे डाली। यही नहीं, उसने सिटी काउंसिल के सदस्यों को हत्या की धमकी दी जो फलस्तीन के खिलाफ थे। उसने काउंसिल के सदस्यों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हर पीड़ित को अत्याचारी के खिलाफ प्रदर्शन का अधिकार है और अच्छा होगा कि कोई गिलोटिन से तुम सबका गला काट दे। 

नवरात्रि का भी किया जिक्र

रिद्धि पटेल ने नवरात्रि का भी जिक्र किया। उसने कहा कि कुछ वर्षों में उसने बैठक में कभी मेटल डिटेक्टर नहीं देखा, इतनी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी, ये सब इसीलिए किया जा रहा है ताकि फलस्तीनियों को अपराधी साबित  किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धि ने सदस्यों से कहा, तुम लोग सभी भयानक इंसान हो और यीशु ने तुम्हें खुद ही मार डाला होता।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *