Usa Vs Can T20 World Cup Live Score: United States Vs Canada Scorecard And Result News Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


07:57 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : अमेरिका की पारी शुरू

कनाडा द्वारा 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अमेरिका की पारी शुरू हो गई है। स्टीवन टेलर के साथ मोनांक पटेल क्रीज पर उतरे हैं। 

07:44 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : अमेरिका को मिला 195 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों की मदद से कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मकाबले में सह-मेजबान अमेरिका के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा। अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन नवनीत और निकोलस ने शानदार पारियां खेल कनाडा को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवनीत ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन और निकोलस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन आरोन जॉनसन और नवनीत की सलामी जोड़ी ने कनाडा को अच्छी शुरुआत दिलाई। आरोन के आउट होने के बाद नवनीत ने मोर्चा संभाला और दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नवनीत के पवेलियन लौटने के बाद निकोलस ने मोर्चा संभाला और अपने करियर का पहला पचासा जड़ा। अंत के ओवरों में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा। 

07:38 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : निकोलस आउट हुए

तेज गेंदबाज अली खान ने निकोलस को आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया। निकोलस 31 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। 

07:28 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : निकोलस ने जड़ा पचासा

निकोलस किरटोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। कनाडा ने इस तरह 17 ओवर की समाप्ति के बाद 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। निकोलस अभी क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ श्रेयस मोवा खेल रहे हैं। 

07:13 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : नवनीत धालीवाल आउट हुए

कोरी एंडरसन ने शानदार लय में चल रहे नवनीत धालीवाल को आउट कर कनाडा को तीसरा झटका दिया। नवनीत 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। 

07:02 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : नवनीत ने जड़ा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने अमेरिका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। कनाडा ने इस तरह 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 ओवर की समाप्ति के बाद कनाडा की टीम दो विकेट पर 102 रन बना चुकी है। नवनीत के साथ निकोलस किरटोन क्रीज पर मौजूद हैं। 

06:45 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : कनाडा को लगा दूसरा झटका

परगट सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं और कनाडा को अमेरिका के खिलाफ दूसरा झटका लगा है। परगट सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज नवनीत 32 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। 

06:31 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : आरोन जॉनसन आउट हुए

हरमीत सिंह ने सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन को आउट कर कनाडा को पहला झटका दिया है। आरोन ने नवनीत के साथ मिलकर कनाडा को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन अमेरिका इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहा। आरोन 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। कनाडा ने हालांकि पावरप्ले में दमदार प्रदर्शन किया और छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। 

06:22 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : कनाडा की तेज शुरुआत

आरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने अमेरिका के खिलाफ तेज शुरुआत करते हुए तीन ओवर की समाप्ति तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन पहुंचा दिया है। आरोन ने तीसरा ओवर करने आए तेज गेंदबाज अली खान के ओवर से 17 रन लुटाए। आरोन 10 गेंदों पर 21 रन और नवनीत आठ गेंदों पर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

06:08 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live : कनाडा की पारी शुरू

अमेरिका के खिलाफ कनाडा की पारी शुरू हो चुकी है। आरोन जॉनसन के साथ नवनीत धालीवाल पारी की शुरुआत करने आए हैं। अमेरिका के लिए अली खान ने गेंदबाजी की शुरुआत की। 



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *