Usa Vs Wi T20 Live Score: T20 World Cup Super 8 America Vs West Indies Scorecard And Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


08:10 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की पारी शुरू

वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी अमेरिकी गेंदबाजों को निशाना बनाते दिख रही है। शाई होप और जॉनसन चार्ल्स दोनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 33/0 है।

07:37 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका की पारी 128 रन पर सिमटी

अमेरिका ने वेस्टइंडीज को 129 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पारी 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। अमेरिका के लिए एंड्रीज गौस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले।

अमेरिका की शुरुआत खराब रही थी। स्टीवन टेलर दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गौस ने नीतीश कुमार के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने नीतीश को एल्बीडब्ल्यू किया। नीतीश 19 गेंद में 20 रन बना सके। गौस भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। वह 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एरॉन जोंस (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को रोस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। चेज ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर एंडरसन और हरमीत को आउट किया था। मिलिंद कुमार 19 रन और शेडली वान 18 रन बनाकर आउट हुए। केंजिगे एक रन और सौरभ नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अली खान छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। 

07:19 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका का स्कोर 100 के पार

अमेरिका ने 16 ओवर के बाद छह विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिलिंद कुमार 18 रन और शेडली नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोस्टन चेज ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके हैं।

07:08 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: चेज हैट्रिक से चूके

14वें ओवर में वेस्टइंडीज के स्पिनर रोस्टन चेज ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर कोरी एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद अगली ही गेंद पर हरमीत सिंह को जॉनसन चार्ल्स के हाथों कैच कराया। एंडरसन सात रन बना सके, जबकि हरमीत खाता भी नहीं खोल पाए। 14 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर छह विकेट पर 91 रन है।

06:46 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका को चौथा झटका

अमेरिका को 65 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 10वें ओवर में रोस्टन चेज ने कप्तान एरॉन जोंस को क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल मिलिंद कुमार और कोरी एंडरसन क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर चार विकेट पर 69 रन है।

06:40 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका को तीसरा झटका

अमेरिका को आठवें ओवर में 60 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। एंड्रीज गौस 16 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने शाई होप के हाथों कैच कराया। फिलहार कोरी एंडरसन और कप्तान एरॉन जोंस क्रीज पर हैं। नौ ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर तीन विकेट पर 65 रन है।

06:32 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका को दूसरा झटका

अमेरिका को 51 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। सात ओवर समाप्त हो चुके हैं। फिलहाल कप्तान एरॉन जोंस और एंड्रीज गौस क्रीज पर हैं। नीतीश कुमार को गुडाकेश मोती ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 19 गेंद में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टीवन टेलर भी पवेलियन लौट चुके हैं। नीतीश और गौस के बीच 48 रन की साझेदारी हुई।

06:28 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: पावरप्ले समाप्त

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। अमेरिका ने छह ओवर में एक विकेट पर 48 रन बना दिए हैं। एंड्रीज गौस 12 गेंद में 25 रन और नीतीश कुमार 18 गेंद में 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम को एकमात्र झटका स्टीवन टेलर के रूप में लगा। 

06:10 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: अमेरिका को पहला झटका

दो ओवर के बाद अमेरिका ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार तीन रन और एंड्रीज गौस पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। पारी के दूसरे ओवर में आंद्रे रसेल ने स्टीवन टेलर को रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया। वह सात गेंद में दो रन बना सके।

05:57 AM, 22-Jun-2024

USA vs WI Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अमेरिका: स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), नीतीश कुमार, एरॉन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैकॉय।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *