Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live Polling On 10 Seats Hathras Agra Bareilly News – Amar Ujala Hindi News Live


07:16 AM, 07-May-2024

बूथों पर लगी कतार

संभल के बिलारी में मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।

07:11 AM, 07-May-2024

70 साल की सईदा बानो ने डाला पहला वोट

बरेली में मतदान शुरू हो गया है। शहर के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में 70 साल की सईदा बानो ने पहला वोट डाला। वह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गईं।

 

07:10 AM, 07-May-2024

हाथरस में मतदान शुरू

हाथरस में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लाइनें लगने लगीं हैं। सरस्वती इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर लाइन लगी है।

07:07 AM, 07-May-2024

पोलिंग बूथों पर सुबह 05:30 बजे हुआ मॉक पोल

हाथरस लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 05:30 बजे पोलिंग एजेंट का मॉक पोल हुआ। मॉक पोल में हर उम्मीदवार के साथ नोटा के बटन को रैंडम तरीके से दबाया जाता है। हर पोल में कम से कम 50 मॉक पोल होते हैं। अगर ईवीएम से बीप की आवाज आती है तो सही, वरना ईवीएम को बदल दिया जाता है। पीठासीन अधिकारी पोल का प्रमाण पत्र तैयार करता है, उस पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्ष होते हैं। यह प्रक्रिया रिटर्निंग अफसर की निगरानी में की जाती है।

07:04 AM, 07-May-2024

यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग शुरू

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली और सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं। 

06:58 AM, 07-May-2024

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था

रिणवा ने बताया कि 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (10208 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा। इसके अलावा 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। तीसरे चरण में कुल 370 आदर्श मतदेय स्थल, 79 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 39 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल और 47 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 1 करोड़ 87 लाख 8 हजार 616 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। 37 लाख 34 हजार 852 वोटर गाइड वितरित की गई हैं। इन जिलों में 12 लाख 45 हजार 216 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं।

06:40 AM, 07-May-2024

माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए

नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव में कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 12339 मतदान केंद्र हैं। इन मतदेय स्थलों में से 4390 क्रिटिकल (संवेदनशील) हैं। आयोग ने 3 विशेष प्रेक्षक,10 सामान्य प्रेक्षक, 6 पुलिस प्रेक्षक और 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन तथा 88420 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव में मतदान के लिए 25819 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 25819 बैलट यूनिट और 27597 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

06:19 AM, 07-May-2024

एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव के लिए अर्ध सैनिक बलों व पुलिस बलों की तैनाती और मेडिकल सहायता के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है। सात मई को हेलिकॉप्टर की लोकेशन आगरा में और एयर एम्बुलेंस की लोकेशन बरेली में रहेगी।

06:10 AM, 07-May-2024

UP Lok Sabha Phase 3 Election Live: यूपी में तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान शुरू, सुबह-सुबह बूथों पर लगी कतार

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए आज यूपी की 10 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इस चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं। इसमें 1,01,44, 345 पुरुष, 87, 69, 696 महिला और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक 20, 72, 685 मतदाता आगरा (सुरक्षित) और सबसे कम 17, 00, 524 मतदाता एटा में हैं। इन 10 सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली और सबसे कम सात प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *