Vijay Deverakonda Returns In Arjun Reddy Mode Only Action In The Next Film No Songs Details Inside – Entertainment News: Amar Ujala


‘अमर उजाला डॉट कॉम’ ने ही सबसे पहले आपको बताया था कि साउथ सिनेमा के स्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश अब भी पूरी नहीं हुई है। अभिनेत्री श्रीलीला के इस फिल्म से निकल जाने ने विजय देवरकोंडा का दिल ऐसा तोड़ा है कि अब उन्होंने इस फिल्म का पूरा रोमांटिक ट्रैक ही उड़ाने का फैसला किया है। निर्देशक गौतम तिन्नौरी ने भी विजय की ये बात मान ली है। गौरतलब है कि इस फिल्म के संगीतकार वही अनिरुद्ध रविचंदर हैं जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने बनाए थे।




विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी भले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से उनकी करीबी दोस्ती के चलते सुपरहिट हो रही हो लेकिन फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ के बाद से उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। महीने की शुरुआत में रिलीज विजय और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ भी फ्लॉप हो चुकी है और ये अब शुक्रवार से ओटीटी पर उपलब्ध रहेगी।


इस बीच खबर ये भी आई थी कि गौतम तिन्नौरी के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म के लिए हीरोइन ही नहीं मिल रही है। इस फिल्म में पहली अभिनेत्री श्रीलीला काम करने वाली थीं। फिल्म की हीरोइन के लिए तमाम विकल्पों पर चर्चा चल ही रही है कि सुनते हैं इस फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा ने अब अपना मन ही बदल दिया है। अब ये फिल्म आउट एंड आउट एक्शन फिल्म होने जा रही है और विजय देवरकोंडा ने फिल्म में एक भी गाना नहीं रखने का फैसला किया है।

Arti Singh Dipak Chauhan Wedding Live: घोड़ी पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर पहुंचे दीपक चौहान, जल्द होंगे फेरे


साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय देवरकोंडा की एक बेहतरीन फिल्म देखने का इंतजार हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी अरसे से है। निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ ने ओटीटी पर आने के बाद उनके प्रशंसक पूरे देश में बनाए हैं। और, इसी फिल्म को देखकर निर्माता करण जौहर ने उन्हें फिल्म ‘लाइगर’ के लिए साइन कर किया था। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे हीरोइन थीं और कहते हैं कि यही फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी रही।

Anupama: अनुपमा के फैंस के लिए खुशखबरी, कल सामंथा, राज और डीके लॉन्च करेंगे एक्ट्रेस की अगली फिल्म का टाइटल


फिल्म ‘लाइगर’ के बाद विजय की पिछले साल रिलीज फिल्म ‘खुशी’ और अब ‘द फैमिली स्टार’ भी फ्लॉप हो चुकी है। विजय के करीबियों ने बताते हैं कि उन्हें वापस ‘अर्जुन रेड्डी’ वाले तेवरों में परदे पर लौटने की सलाह दी है। विजय ने इस बाबत निर्देशक गौतम तिन्नौरी के लंबी चर्चा की है और गौतम ने विजय की ये बात मान ली है कि अब उनकी इस फिल्म में कोई गाना नहीं होगा। फिल्म के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर को भी फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जबर्दस्त तरीके से बनाने की बात बताई जा चुकी है और गानों से अपना फोकस हटा लेने को कहा गया है।

Salman Khan Firing Case: गोलीबारी केस में हथियार सौंपने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पंजाब से हुई गिरफ्तारी




Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *