Why Does Not Aamir Khan Go To Award Shows Actor Reveal In The Promo Of The Great Indian Kapil Show New Episode – Amar Ujala Hindi News Live


Why does not Aamir Khan go to award shows actor reveal in the promo of The Great Indian Kapil Show new episode

कपिल शर्मा और आमिर खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान नजर आएंगे। शो का प्रोमो देखकर लग रह है कि नया एपिसोड काफी रोचक होने वाला है, क्योंकि इसमें आमिर खान अपने बारे में कई अहम बातें बताने वाले हैं। कपिल शर्मा उनके करियर से जुड़े कई बड़े सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे।

Amitabh Bachchan: ‘केबीसी’ की शूटिंग के बीच बिग बी को नहीं मिली लंच तक करने की फुरसत, फिर इस तरह मिटाई भूख

कपिल ने कभी नहीं सोचा था कि आमिर उनके शो में आएंगे

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड के प्रोमो में कपिल शर्मा सुपरस्टार आमिर खान से उनके शादी करने  और अवॉर्ड शो में नहीं जाने की वजह पूछते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा को यह कहते हुए भी सुना जा सकता हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आमिर खान उनके शो में पधारेंगे। वहीं, आमिर खान कह रहे हैं कि मेरे बच्चे मेरी सुनते ही नहीं है। मैं जो कपड़े पहनकर आया हूं उस पर काफी लंबी चर्चा हुई। मैं तो शॉर्ट्स पहनकर आने वाला था। आमिर की इस बात पर दर्शक ठहाके लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इसलिए नहीं जाते अवॉर्ड शो में

अर्चना पूरन सिंह ने जब आमिर खान से सवाल पूछा कि वह किसी भी अवॉर्ड शो में शामिल क्यों नहीं होते तो आमिर ने हंसते हुए कहा कि समय बहुत ही कीमती है, इसलिए इसका समझदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, कपिल शर्मा ने आमिर से पूछा कि क्या आपको लगता कि आपको सैटल हो जाना चाहिए? कपिल का यह सवाल प्रोमो के आखिर में आता है, इसलिए इसका जवाब एपिसोड रिलीज होने के बाद ही मिलेगा। 

पिया के घर जाने की खुशी में आरती ने बांटी पैपराजी को मिठाई





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *