

बेटी के साथ कोल्डड्रिंक पिता देख छात्र के साथ बर्बरता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के बिठूर में नाबालिग बेटी को एक छात्र के साथ देख अधिवक्ता ऐसा आग बबूला हुआ कि उसने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। अपने बड़े भाई और साथियों की मदद से छात्र को कार से अगवाकर चिरान गांव स्थित फार्म हाउस ले गया और बेरहमी से पिटाई की। रॉड और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा क दिया। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में बिठूर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ फार्म हाउस पहुंचे। अधिवक्ता की स्वास्थ्य विभाग में तैनात पत्नी ने थाना प्रभारी की कलाई चबा ली। अपने साथ हुई बर्बरता को बयां करते समय छात्र के होंठ कांप रहे थे।